दशमेश रोटी बैंक ने भारी बरसात से प्रभावित परिवारों को बांटा महीने भर का राशन

दशमेश रोटी बैंक ने भारी बरसात से प्रभावित परिवारों को बांटा महीने भर का राशन

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  30-07-2021

दशमेश सेवा सोसायटी नाहन द्वारा स्थापित दशमेश रोटी बैंक ने आज ग्रामीण इलाकों में जरूरतमंद परिवारों को महीने भर का राशन वितरित किया । भारी बरसात के चलते प्रभावित हुए जरूरतमंद निर्धन गरीब परिवारों को दशमेश रोटी बैंक ने उनके घर द्वार पर ही राशन मुहैया करवाया है।

 दशमेश रोटी बैंक पिछले 3 सालों से समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। दशमेश सेवा सोसायटी के अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने बताया कि आज नाहन विधानसभा क्षेत्र  के साथ लगते गांव कौलवाला भूड़,  वर्मा पापड़ी, पालियों व डाकरा आदि गांव  में जरूरतमंद परिवारों को महीने भर का राशन उपलब्ध करवाया गया।

उन्होंने बताया कि भारी बरसात के चलते प्रभावित हुए परिवारों को उनके घर द्वार पर राशन उपलब्ध करवाया गया है जिसमें आटा, चावल, दाल, चीनी, नमक, रिफाइंड तेल, आदि शामिल है ।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा अगर किसी भी क्षेत्र से गरीब व जरूरतमंद एवं बरसात से प्रभावित हुए परिवारों को राशन समेत अन्य किसी भी तरह की मदद की आवश्यकता होगी तो दशमेश रोटी बैंक हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास करेगा।

उन्होंने बताया कि कोरोना काल में भी दशमेश रोटी बैंक के सदस्यों ने निरंतर अपनी सेवा जारी रखी और महामारी से बेखौफ होकर लोगों की मदद करने का हर संभव प्रयास किया गया।

तो वहीं अब बरसात व भूस्खलन से होने वाले नुकसान के चलते काफी लोग दो समय का भोजन जुटाने के लिए समस्या झेल रहे है। ऐसे लोगों की मदद को लेकर भी दशमेश रोटी बैंक कार्य करेगा। किसी भी क्षेत्र में अगर जरूरतमंद व गरीब परिवार को राशन समेत किसी भी मदद की आवश्यकता हो वह दशमेश रोटी बैंक से संपर्क कर सकता है।

दशमेश रोटी बैंक हर संभव मदद पहुंचाने के लिए कार्य करेगा।  गौरतलब है  कि दशमेश रोटी बैंक पिछले 3 सालों से निरंतर जरूरतमंद गरीब परिवारों के लिए राशन उपलब्ध करवाने का कार्य कर रहा है ।