दिसंबर तक होगा राज्यस्तरीय कुराश प्रतियोगिता का आयोजन
हिमाचल प्रदेश कुराश महासंघ की कार्यकारणी की बैठक सोलन के घट्टी में हुई। बैऑक की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश कुराश महासंघ के अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र सिंह कुल्ला ने की
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 10-10-2021
हिमाचल प्रदेश कुराश महासंघ की कार्यकारणी की बैठक सोलन के घट्टी में हुई। बैऑक की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश कुराश महासंघ के अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र सिंह कुल्ला ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि कोरोना काल में खेल गतिविधियों पर विराम लग गया था।
अब दोबारा से खेल गतिविधियों को शुरू की जाएगी। बैठक में भारतीय कुराश महासंघ के नवंबर माह में होने वाले अंतरराष्ट्रीय सेमीनार में सदस्यों को भेजना ।
साथ ही जिलास्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन और दिसंबर माह में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता करवाने का निर्णय भी लिया गया। इसके लिए सभी सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान की।
संघ की सदस्य सुनीता ग्रोवर ने बताया कि बैठक में हमीरपुर जिला के अनुप शर्मा व अजय शर्मा, शिमला जिला के देवेंद्र, सोलन के वीरेंद्र धौल्टा, जतिन कौशिक, मुकुल शर्मा, हिमांशु शर्मा, सिरमौर जिला के राजकुमार, कांगड़ा जिला के अमित राणा, कुराश महासंघ के अध्यक्ष और कुराश महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रजनीश गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहे।