धुंधी व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी अटल-टनल से वाहनों की आवाजाही बंद

धुंधी व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी अटल-टनल से वाहनों की आवाजाही बंद

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू   23-01-2021

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिले में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। शनिवार सुबह रोहतांग दर्रा, अटल टनल के साउथ पोर्टल, धुंधी व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई है।

ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी के बाद घाटी में शीतलहर का प्रकोप है। सुबह से लाहौल में ठंडी हवाएं चल रही हैं।जिससे लोग अपने घरों में ही दुबक गए हैं। कुल्लू जिले में सुबह से हल्के बादल छाये हुए हैं।

मौसम विभाग द्वारा शनिवार और रविवार को भारी बर्फबारी की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। जिसको देखते हुए अटल टनल रोहतांग की तरफ वाहनों की आवाजाही बंद रखी गई है।

एसपी गौरव सिंह ने लोगों से पहाड़ी व बर्फीले क्षेत्रों  की ओर न जाने की अपील की है। बर्फबारी में कोहरा, सड़कों पर फिसलन, भूस्खलन और हिमस्खलन का खतरा रहता है। जिसको देखते हुए अटल टनल रोहतांग, कोठी, गुलाबा की तरफ पर्यटकों की आवाजाही रोकी गई है।