धनतेरस पर गुलजार हुए बाजार , लोगों ने खूब की खरीददारी
गुरु की नगरी पांवटा साहिब में धनतेरस के शुभ अवसर पर मुख्य बाजार में खूब चहलकदमी नजर आई।
अंकिता नेगी - पांवटा साहिब 02-11-2021
गुरु की नगरी पांवटा साहिब में धनतेरस के शुभ अवसर पर मुख्य बाजार में खूब चहलकदमी नजर आई।
इस दौरान भारी संख्या में दूरदराज क्षेत्र से लोग यहां ओर पहुंचे। धनतेरस के दिन लोग अपने घरों में झाड़ू,लक्ष्मी की मूर्ति,व सोने चांदी के आभूषण ले जाते हैं, जिससे घर सुख सम्रद्धि व धन धान्य से भरपूर होता है।
पांवटा के मुख्य बाजरों में जिला सिरमौर के दूरदराज क्षेत्रों से लोग पहुंचे जहां बर्तन,आभूषण,मूर्तियां व दीवाली के सामान की जमकर खरीदारी की। खरीदारी करने आए लोगों से पांवटा के व्यापारियों के चेहरों पर खुशी नजर आई तो वहीं ग्राहक भी महंगाई बढ़ने के बावजूद भी जमकर खरीदारी कर रहे थे।
स्थानीय व्यापारी अजय सन्सरवाल का यह कहना है कि अबकी बार महंगाई बड़ी है तो ग्राहकों के कई सवाल है क्योंकि पहले की अपेक्षा इस बार बर्तन,सोना,चांदी में उछाल आया है।
उन्होंने कहा कि पांवटा की सभी दुकानों में काफी भीड़ ग्राहकों की नजर आ रही है जिससे व्यापारियों के चेहरे खिल हुए हैं। वहीं स्थानीय ज्वेलर्स सोमेश वर्मा सिरमौर का यह कहना है कि उनको यह बताते हुए भी काफी अच्छा लग रहा है कि आज धनतेरस पर दुकानों में जमकर खरीदारी हो रही है क्योंकि इस दौरान ज्यादा सोने के सिक्कों,व चांदी के सिक्कों की बड़ी ज्यादा डिमांड है।
इस दौरान पुलिस का पहरा बाजार में दिखा,तो वहीं सड़कों पर खड़े वाहनों को पुलिस के द्वारा त्वरित रूप से हटाया गया ,ताकि किसी भी प्रकार की आवाजाही करने वाले लोगों को परेशानी न हो ।