धनतेरस पर लोगों ने खूब की खरीददारी , ग्राहकों से गुलजार रहे बाजार 

वर्ष के सबसे बड़े त्योहार दीपावली के लिए मंगलवार से त्योहार की पांच दिवसीय शृंखला का आगाज हो गया

धनतेरस पर लोगों ने खूब की खरीददारी , ग्राहकों से गुलजार रहे बाजार 

जिला मुख्यालय नाहन में करोड़ों का कारोबार, चहके दुकानदार

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 03-11-2021

वर्ष के सबसे बड़े त्योहार दीपावली के लिए मंगलवार से त्योहार की पांच दिवसीय शृंखला का आगाज हो गया। मंगलवार को धनतेरस के मौके पर जिला के बाजारों में जमकर भीड़ उमड़ी व इस दौरान जमकर लोगों ने दीपावली और धनतेरस की खरीददारी की।

जिला मुख्यालय नाहन के बाजार में धनतेरस  पर लोगों द्वारा बर्तनों व आभूषणों की जमकर खरीददारी की जाती है। वहीं देर सायं तक खरीददारी का क्रम जारी रहा। एक अनुमान के मुताबिक करोड़ों रुपए की खरीददारी केवल धनतेरस के मौके पर ही हो गई है।

जिला मुख्यालय नाहन में बड़ा चौक, छोटा चौक, गुन्नूघाट के बाजारों में इस दौरान लोगों की भारी भीड़ जुटी। बड़ा चौक में ग्राहकों ने जहां कुम्हारों से जमकर मिट्टी के उत्पाद दीये, गुल्लक, विंउ चिम्स इत्यादि की जमकर खरीददारी की।

 गुन्नूघाट बाजार में सर्राफा की दुकानों पर चांदी और सोने की शुभ मानी जाने वाली धातुओं का विभिन्न किस्मों में खरीददारी की गई। धनतेरस के मौके पर बर्तनों की दुकानों में भारी भीड़ रही।

इस दिन लोगों ने नए बर्तन को खरीदने में तरजीह देते हुए नए बर्तनों की खूब खरीददारी की, जबकि दीपावली में इजेक्ट्रॉनिक्स आईटमों को घरों में लाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों में लोगों ने ऑफर के बीच खरीददारी का मौका नहीं चूका।

इस मौके पर नाहन में दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों को दुल्हन की तरह से सजा दिया है। लोगों ने घरों को रंगीन रोशनी से सराबोर कर दिया। उधर नाहन बाजार में मंगलवार को दीपावली के मौके पर डेकोरेशन की खूब बिक्री हुई।

रंगीन लडिय़ों से लेकर घरों को तोरण द्वार से सजाने के लिए विभिन्न आकर्षक उत्पादों को लोगों ने खूब खरीदा। उधर जिला के अन्य बाजारों व कस्बाई क्षेत्रों में भी धनतेरस के मौके पर जमकर भीड़ उमड़ी। जिला के उपमंडल पांवटा साहिब, ददाहू, संगड़ाह, सराहां, राजगढ़ के बाजारों में इस दौरान जमकर रौनक रही।