धरातल में उतारेंगे एक लाख करोड़ का निवेश को, सीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

धरातल में उतारेंगे एक लाख करोड़ का निवेश को, सीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 06-07-2020

हिमाचल में एक लाख करोड़ रुपये के निवेश को धरातल पर उतारने की कवायद शुरू हो गई है। सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निवेशकों से निरंतर संपर्क बनाने के निर्देश दिए।

सीएम ने कहा कि एकल खिड़की पोर्टल के माध्यम से 6100 करोड़ रुपये निवेश के 193 परियोजना प्रस्ताव मंजूर किए गए हैं। सीएम ने अधिकारियों को विद्युत वाहनों, विद्युत और इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी हार्डवेयर आदि के लिए कार्य योजना तैयार करने का सुझाव भी दिया।

उन्होंने कहा कि व्यापार में सुगमता सुनिश्चित करने के लिए विशेष बल दिया जाना चाहिए। सभी प्रक्रियाओं, नियमों और अधिनियमों को सरल बनाया गया है। धारा-118 के अंतर्गत स्वीकृतियों को भी सरल और ऑनलाइन किया गया है।

उद्योगपतियों से संबधित 11 विभागों की लगभग 37 सेवाओं को ऑनलाइन किया गया है जिससे उन्हें कार्यालयों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होगी। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रम सुविधा और संचालन 2019 के अंतर्गत ऑनलाइन स्वयं प्रमाणन को क्रियाशील बनाया गया है।

बल्क ड्रग पार्क शुरू करने का मामला प्रभावशाली तरीके से केंद्र सरकार से उठाया है। ऊना के टाहलीवाल में सामान्य इंजीनियरिंग क्लस्टर को मंजूरी दी गई है, जिसमें मिनी टूल कक्ष, आधुनिक उपकरणों, परीक्षण प्रयोगशाला और प्रशिक्षण केंद्र की सुविधा होगी।

सीएम जयराम ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत 140 करोड़ रुपये के निवेश के साथ प्रदेश में 728 इकाइयां स्थापित की गई हैं। योजना की धीमी रफ्तार पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों की एक टीम नामित की जानी चाहिए, जिससे अधिकतम युवा इससे लाभान्वित हो सकें।

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने राज्य में सीमेंट की कीमतों पर नियंत्रण के लिए एक उपयुक्त तंत्र विकसित करने पर बल दिया। अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग राम सुभाग सिंह ने विभाग की विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।

निदेशक हंस राज शर्मा ने विभाग की विभिन्न उपलब्धियों और विभिन्न प्रयासों पर प्रस्तुति दी। मुख्य सचिव अनिल खाची, प्रधान सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना और अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।