धर्मशाला में घर बनाने के लिए हिमुडा पहले चरण में 158 प्लॉट करेगा तैयार
हिमाचल के धर्मशाला में घर बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश आवास और शहरी विकास प्राधिकरण (हिमुडा) पहले चरण में 158 प्लॉट तैयार करेगा। हिमुडा से प्लॉट लेने के लिए लोग 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 30-09-2022
हिमाचल के धर्मशाला में घर बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश आवास और शहरी विकास प्राधिकरण (हिमुडा) पहले चरण में 158 प्लॉट तैयार करेगा। हिमुडा से प्लॉट लेने के लिए लोग 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे।
आवेदनो की स्क्रूटनी के बाद 10 नवम्बर को ड्रॉ निकाला जायेगा और उमीदवारों को प्लॉट आबंटित किये जाएंगे। शहरी क्षेत्रों में लोगों को बेहतर आवासीय सुविधा प्रदान करने के लिए हिमुडा नए घरों का निर्माण करेगा और प्लॉट तैयार करके बेचेगा।
इसके अलावा धर्मशाला कॉलोनी में बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए 127 करोड़ रुपए का एस्टीमेट भी तैयार किया गया है। हिमुड़ा की निदेशक मंडल की बैठक में बद्दी, परवाणू, शिमला और रोहडू क्षेत्रों में व्यवसायिक संपत्तियां बेचने की भी मंजूरी प्रदान की गई जिसकी अनुमानित लागत लगभग 30 करोड़ रुपए है।
यह बैठक शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में हुई। शिमला में जुब्बारहट्टी एयरपोर्ट के पास जाठिया देवी में 150 करोड़ रुपए की लागत से नए प्लॉट तैयार किए जाएंगे।
बता दें कि जाठिया देवी में हिमुडा ने करीब 37 करोड रुपए की लागत से जमीन खरीदी है लेकिन हिमुडा यहां पर अभी तक मकान नहीं बना पाया है। अब हिमुडा यहां पर प्लॉट तैयार करके बेचेगा।
हिमुडा में लिपिक, स्टेनौ टाईपिस्ट, कनिष्ठ अभियन्ता सिविल और इलेक्ट्रीकल, जूनियर ऑफिस असिस्टैंट आईटी, स्टैनो टाईपिस्ट, कनिष्ठ प्रारूपकार सिविल, सहायक कंम्प्यूटर प्रोग्रामर और विधि सहायक के 42 पदो को अनुबंध के आधार पर भरनें और सहायक अभियन्ता के 3 पदों को पदोन्नत करने की मंजूरी दी गई।