प्रधानमंत्री 5 अक्तूबर को एम्स के साथ ही बंदला में स्थापित हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज का भी करेंगे उद्घाटन
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अक्तूबर को एम्स के साथ ही बंदला में स्थापित हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा नालागढ़ में प्रस्तावित मेडिकल डिवाइसेज पार्क और पिंजौर से नालागढ़ तक फोरलेन परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे
यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 30-09-2022
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अक्तूबर को एम्स के साथ ही बंदला में स्थापित हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा नालागढ़ में प्रस्तावित मेडिकल डिवाइसेज पार्क और पिंजौर से नालागढ़ तक फोरलेन परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे।
उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में गुरुवार शाम को आयोजित समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री के दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए पर्याप्त एवं पुख्ता प्रबंधों को लेकर उन्होंने अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। मु
ख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश भर के उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का बिलासपुर दौरा पांच अक्तूबर को होगा और राज्य का सबसे बड़ा स्वास्थ्य संस्थान जनता को समर्पित किया जाएगा। उसके बाद प्रधानमंत्री ऐतिहासिक लुहणू मैदान बिलासपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बिलासपुर शहर की ओर जाने वाली सडक़ों का उचित रखरखाव सुनिश्चित करने के अलावा बिलासपुर शहर और उसके आसपास बसों और अन्य वाहनों के लिए पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
इस दौरान भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, विधायक जीत राम कटवाल, त्रलोक जम्वाल, जिला अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान और पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा शामिल मौजूद रहे। (एचडीएम)
मुख्य सचिव आरडी धीमान ने कहा कि इस कार्यक्रम को भव्य रूप से सफल बनाने के लिए पर्याप्त प्रबंध किए जाएंगे। इस दौरान प्रधान सचिव (जीएडी) भरत खेड़ा ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों के संबंध में विस्तृत प्रस्तुति दी।
डीसी ऑफिस में बैठक के बाद सीएम का काफिला एम्स के लिए रवाना हुआ, जहां उन्होंने पूरे एम्स परिसर का विजिट किया और उसके बाद प्रबंधन के साथ रिव्यू कर प्रबंधों का फीडबैक लिया। पीएम के दौरे की तैयारियों को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने स्थानीय नेताओं, जिला प्रशासन व पुलिस सहित अन्य अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की।