धौलाकुंआ ग्राम सभा में हुई धांधली को लेकर लोगों ने जांच हेतु एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
पावंटा साहिब की ग्राम पंचायत धौलाकुंआ में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ग्राम पंचायत के लोगों को सूचना नहीं दी गई। जिसमें प्रधान, उप प्रधान और सचिव शामिल रहे, यहाँ प्रधान के पति ने अपनी मनमानी .....
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 26-04-2023
पावंटा साहिब की ग्राम पंचायत धौलाकुंआ में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ग्राम पंचायत के लोगों को सूचना नहीं दी गई। जिसमें प्रधान, उप प्रधान और सचिव शामिल रहे, यहाँ प्रधान के पति ने अपनी मनमानी की और फर्जी लिस्ट तैयार करके अपने चहेतों को बुलाकर ग्राम सभा का कोरम करवाया जो पूर्ण तरह से फर्जी थी।
जानकरी देते हुए ग्रामीणों ने बताया की ग्राम सभा में बी०पी०एल० का चयन हुआ जो बिल्कुल निराधार व गलत है। उपरोक्त व्यक्तियों ने जनता के जाने के बाद अपने चहेतों के कुछ नाम जोकि पेशे से ठेकेदार व अच्छे रसूख वालों के नाम बीपीएल परिवार में शामिल कर लिये जिनके पास दो मंजिला मकान, गाड़ियां है जबकि गरीब परिवार के लोगों को बीपीएल सूचि से हटा दिया गया।
ग्रामीणों ने एसडीएम गुंजीत चीमा को ज्ञापन सौपकर जाँच की मांग उठाई है कि तथ्यों के आधार पर जो ग्राम पंचायत धौलाकुंआ में ग्राम सभा हुई है उसे निरस्त किया जाये जो उपरोक्त व्यक्तियों का चयन बीपीएल में हुआ है। उनके नाम बीपीएल सूचि से हटाये जाये और गरीब पात्र व्यक्तियों के नाम बीपीएल परिवार में शामिल किये जाये।