नई पहल : डोली में बैठकर मतदान करने आएगी गर्भवती महिलाएं 

इस बार के विधानसभा चुनाव में निर्वाचन कार्यालय की ओर से कई सुविधाएं बढ़ाने की पहल की गई है।

नई पहल : डोली में बैठकर मतदान करने आएगी गर्भवती महिलाएं 
यंगवार्ता न्यूज़ - देहरादून   09-12-2021
 
इस बार के विधानसभा चुनाव में निर्वाचन कार्यालय की ओर से कई सुविधाएं बढ़ाने की पहल की गई है। एक ओर जहां गर्भवतियों और निशक्तजन को मतदान केंद्र तक लाने के लिए डोली भेजी जाएगी तो दूसरी ओर 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं और कोविड पीड़ितों को पोस्टल बैलेट की सुविधा दी जाएगी।
 
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कोरोना के विरुद्ध हथियार के तौर पर मास्क, सैनिटाइजर ,  हैंड ग्लव्स और दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर , रैंप , दृष्टिबाधितों के लिए ब्रेल लिपि सभी बूथों पर उपलब्ध होगी।
 
उन्होंने बताया कि इस बार पहाड़ों में नि:शक्तजनों तथा गर्भवती महिलाओं को बूथ तक लाने के लिए डोली का प्रयोग भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों , चिन्ह्ति दिव्यांगों , कोविड प्रभावितों को पोस्टल बैलेट की सुविधा दी जाएगी।
 
कोविड प्रभावित अगर चाहेंगे तो मतदान के अंतिम समय में बूथ पर आकर भी वोट डाल सकेंगे लेकिन उन्हें पीपीई किट आदि सभी एहतियात बरतनी होगी।