निजी बस के ड्राइवर - कंडक्टर ने पीटा निगम का चालक , मामला दर्ज

निजी बस के ड्राइवर - कंडक्टर ने पीटा निगम का चालक , मामला दर्ज

यंगवार्ता न्यूज़ - श्रीरेणुकाजी 17-March-2020

हिमाचल पथ परिवहन निगम के नाहन डिपो के एक बस चालक के साथ ददाहू बस स्टेंड पर निजी बस के चालक और परिचालक द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है।

पुलिस ने चालक की शिकायत पर थाना श्रीरेणुकाजी में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को कमल चंद निवासी गांव और डाकघर रोनहाट, शिलाई जो कि हिमाचल पथ परिवहन निगम के नाहन डिपो में बतौर चालक कार्यरत है ने थाना श्रीरेणुकाजी में शिकायत दर्ज करवाई है।

कमल चंद ने बताया कि मंगलवार सुबह बस (एचपी 18ए-5703) लेकर नाहन-सोलन रुट पर जा रहा था।

सुबह 9 बजकर 50 मिनटर पर ददाहू बस स्टेंड पर पहुंचा। यहां पर निजी बस (एचपी 71ए-3809) के चालक सोहन सिंह और परिचालक जोगिंद्र सिंह, बस मालिक वेद प्रकाश और अन्य दो लोगों ने इसके साथ पहले गाली गलौच किया।

इसके बाद मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इस मारपीट के दौरान कमल चंद को बाई गाल के ऊपर चोटें और गले में खरोचें आई है।

उक्त लोगों ने कमल के साथ मारपीट की और सरकारी ड्यूटी में बाधा डाली। पुुलिस ने कमल की शिकायत पर थाना श्रीरेणुकाजी में उक्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले शिलाई क्षेत्र में भी एचआरटीसी के कंडक्टर के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर उसकी टिकट मशीन भी तोड़ दी थी।

एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बस चालक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।