निजी स्कूल अब 10 दिसंबर तक ठीक करवा सकेगें छात्र का बॉयोडाटा
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 01-12-2020
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि कोविड-19 के कारण हिमाचल प्रदेश के समस्त राजकीय एवं हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबंद्धता प्राप्त निजी विद्यालयों की 2020-21 सत्र में आयोजित की जाने वाली नौवीं, दसवीं, जमा-एक व जमा-दो कक्षाओं की परीक्षाओं के परीक्षार्थियों के पंजीकृत डाटे में जिन परीक्षार्थियों के बायोडाटा में शुद्धि तथा कुछेक का पंजीकरण नहीं हो पाया है।
ऐसे परीक्षार्थियों का पंजीकरण करने तथा पंजीकृत डाटा में शुद्धि करने हेतु स्कूलों को प्रदान किए गए अधिकार की अंतिम तिथि को बोर्ड ने आगे बढ़ाया है। पहले अंतिम तिथि 20 नवंबर थी, जिसे 10 दिसंबर तक बढ़ाया गया है।
उन्होंने कहा कि उक्त कक्षाओं से संबंधित परीक्षार्थियों के बायोडाटा में यदि किसी प्रकार की शुद्धि परीक्षार्थी के नाम, पिता के नाम, माता के नाम, लिंग, जन्म तिथि, श्रेणी एवं एच्छिक विषयों इत्यादि में तथा किसी परीक्षार्थी का पंजीकरण किया जाना है, तो संबंधित पाठशाला के प्रधानाचार्य व मुख्याध्यापक द्वारा यह कार्य 10 दिसंबर तक पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाएगा, जिसमें पंजीकरण तथा शुद्धि के विकल्प होंगे।
उन्होंने कहा कि निर्धारित अंतिम तिथि के उपरांत किसी प्रकार की छूट प्रदान नहीं की जाएगी, जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित पाठशाला के प्रधानाचार्य/मुख्याध्यापक का होगा।