निर्णय पलटने में माहिर है जयराम सरकार, विक्रमादित्य सिंह ने साधा निशाना

निर्णय पलटने में माहिर है जयराम सरकार, विक्रमादित्य सिंह ने साधा निशाना

बोले , पलटू राम सरकार रखना चाहिए जयराम सरकार का नाम

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 21-03-2021

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र व शिमला ग्रामीण से युवा कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने जयराम सरकार पर तंज कसा है विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि निर्णय पलटने में माहिर जयराम सरकार को अपना नाम पलटूराम सरकार रखना चाहिए।

नाहन में मीडिया से बात करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार दिशाहीन सरकार है और अपने निर्णय को बदलने में माहिर है । ऐसे में मौजूदा सरकार को अपना नाम बदलकर पलटूराम सरकार रखना चाहिए।  उन्होंने कहा कि यह सरकार पूर्व वीरभद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों के रिबन काटने में और अपने निर्णय लेने के बाद उसे बदलने में माहिर है ।

नये विकास कार्य करने में सरकार को कोई रूचि नही है । विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जयराम सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि कर्ज लेने की उपलब्धि है जिसके सहारे हिमाचल में सरकार चल रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हमेशा कर्ज लेने के लिए याद रखे जाएंगे और यह राज्य के पहले मुख्यमंत्री बनेंगे जिन्होंने अपनी ही कार्यकाल में 45 हजार करोड़ का कर्ज हिमाचल सरकार के माथे पर थोपा है।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि राज्य सरकार को ना  केंद्र से प्रधानमंत्री मोदी और ना ही अमित शाह कोई मदद कर रहे हैं ऐसे में ऋण ही एकमात्र सरकार का सहारा है और मौजूदा में 60 हजार करोड़ का कर्जा राज्य सरकार पर है। इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने यह भी कहा कि प्रदेश में मंडी संसदीय सीट के साथ-साथ एक विधायक पद की सीट के लिए भी उपचुनाव होना है जिसके लिए पार्टी को अभी से  तैयार रहने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी का युवा कार्यकर्ता हमेशा की तरह भागीदारी निभाएगा।