युवक ने बेबफा चाय वाला नाम से शुरू किया स्टार्ट अप इसकी असली वजह जानकर रह जायेगें हैरान 

युवक ने बेबफा चाय वाला नाम से शुरू किया स्टार्ट अप इसकी असली वजह जानकर रह जायेगें हैरान 

न्यूज़ ऐजेंसी - पटना 21-03-2021

अक्सर प्यार में धोखा खाएं लोगों के बारें में आपने काफी कुछ सुना होगा। कोई प्रेमिका से बदला लेता है तो कोई शराब पीकर उसे भूलने की कोशिश में लग जाता है। लेकिन एक युवक ऐसा भी है जिसने प्यार में मिले धोखा को पैसे कमाने का जरिया बना लिया। जी हां युवक का नाम है संदीप कुमार जोकि पटना के महुआ बाग का रहने वाला है। संदीप को पांच साल पहले एक लड़की से प्‍यार हो गया था।

रिलेशनशिप लंबी चली, लेकिन साल 2020 में दोनों का ब्रेक-अप हो गया। संदीप के अनुसार लड़की ने ब्रेकअप कर लिया जिसके बाद वह डिप्रेशन में चले गए। संदीप उस ब्रेक-अप को नहीं भूले हैं, इसलिए ‘बेवफा चायवाला’ नाम से एक स्‍टार्ट-अप शुरू कर दिया है। जी हां, उसने ‘बेवफा चायवाला’ नाम से दुकान खोल दी है। पटना के व्‍यस्‍त बोरिंग कैनाल रोड के किनारे उसके ठेले पर प्रेम व बेवफाई की चाय पीने के लिए भीड़ उमड़ती है।

संदीप की चाय की दुकान बाकी दुकानों से जरा हटकर है। इसमें चायवाले की निजी जिंदगी का दर्द भी समाया हुआ है। जिसकी वजह से यहां प्यार में धोखा खाए लोगों को चाय में छूट दी जाती है तो प्रेमी जोड़ों से ज्यादा कीमत ली जाती है। यहां ग्राहक एक ही चाय अलग-अलग दाम में पीते हैं। यहां जो चाय सिंगल लोगों को 10 रुपये में दी जाती है तो उसी चाय के लिए प्रेमी जोड़े के साथ आये लोगों को 15 रुपये कीमत देनी पड़ती है।

ये दुकान ज्यादा पुरानी भी नहीं है। बल्कि यह दुकान वैलेंटाइन वीक में इसी साल आठ फरवरी को तीन दोस्‍तों ने मिलकर खोली है। संदीप अपने बचपन के दो और दोस्‍तों कुणाल व राहुल के साथ मिलकर दुकान चलाते हैं। यहां दूर-दूर से प्रेमी जोड़े चाय पीने आते हैं। संदीप के भाई सोनू ने बताया कि शुरुआती दौर में रोजाना तीन से चार सौ कप चाय बिकती थी। और अब भीड़ लगी रहती है। अ

ब संदीप की दुकान पर रोजाना जहां 4000 की बिक्री हो रही है। संदीप इस चाय दुकान की चेन खोलना चाहते है। जिसकी शुरुआत उन्होंने पटना के मीठापुर के फुटपाथ पर ठेले से की है।