सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के परिवार पर कोरोना का साया , बेटा , बहू और पोती पॉजिटिव

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के परिवार पर कोरोना का साया , बेटा , बहू और पोती पॉजिटिव

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 12-07-2020

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद अब ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया है। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को मुंबई के नानावटी अस्पताल में एडमिट करवाया गया है।

दोनों का इलाज इस समय अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में चल रहा है। बताया गया है कि दोनों में कोरोना के हल्के लक्षण थे। अभी उनकी हालत स्थिर है। इस सब के बीच ऐश्वर्या और आराध्या का भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जाना फैन्स और बच्चन परिवार के लिए परेशानी की बात है।

बतौर रिपोर्ट्स, घर के अन्य सदस्यों और जया बच्चन का टेस्ट अभी तक नेगेटिव ही आया है। इससे पहले ऐश्वर्या और आराध्या का एंटिजन टेस्ट नेगेटिव आया था लेकिन अब उनका स्वैब टेस्ट पॉजिटिव आया है। महाराष्ट्र के हेल्थ मिनिस्टर राजेश टोपे ने इस बात की पुष्टि की है।

उन्होंने ट्वीट किया- ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन कोरोना पॉजिटिव हैं। जया बच्चन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हम दुआ करते हैं कि बच्चन परिवार जल्द से जल्द ठीक हो जाए। बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या में कोरोना का कोई लक्षण नहीं था।

अभी इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि क्या ऐश्वर्या और आराध्या को होम क्वारनटीन किया जाएगा या फिर उन्हें भी अस्पताल में भर्ती करवाया जाएगा। उधर , अभिनेता अनुपम खेर ने रविवार को ट्विटर पर बताया कि उनकी मां कोविड-19 से संक्रमित निकली हैं जिसके बाद उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बकौल अनुपम, ‘मेरा भाई, भाभी और भतीजी भी हल्के पॉज़िटिव हैं। मैंने भी अपना टेस्ट कराया था, मैं नेगेटिव हूं।’ अनुपम ने बताया कि उनकी मां को कुछ दिनों से भूख नहीं लग रही थी। इसके अलावा एक्ट्रेस रेखा के सुरक्षा गार्ड का कोविड -19 टेस्ट पॉजिटिव आया हैं। इसके बाद मुंबई में उनके बंगले को बीएमसी ने सील कर दिया है।