नरेन्द्र मोदी ने संकट मोचक बनकर देश का नेतृत्व किया : डा. बिन्दल
डा. बिन्दल ने वीसी के माध्यम से किया राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नडडा संवाद
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 20 April 2020
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नडडा की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित हुई।
इस बैठक में हिमाचल की ओर से हमीरपुर के सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप, मंडी के सांसद राम स्वरूप शर्मा और कांगड़ा के सांसद किशन कपूर शामिल रहे।
डा. बिन्दल ने कहा कि राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नडडा ने कोरोना महामारी के दृष्टिगत विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की और संगठन के कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।
इस अवसर पर डा. बिन्दल ने कहा कि जहां प्रदेश जयराम ठाकुर के नेतृत्व प्रदेश सरकार कोरोना महामारी से निपटने के लिए बेहतरीन कार्य कर रही है वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोरोना महामारी के बीच देश और दुनिया के लिए संकट मोचक बन कर उभरे हैं।
डा. बिन्दल ने कहा कि जब राष्ट्रहित सर्वोपरि होता है तो जनता को लाभ मिलता है, बल मिलता है। वैश्विक महामारी हम सबके लिए परीक्षा बन कर आई। दुनिया के शक्तिशाली राष्ट्र इस महामारी के आगे घुटने टेकते हुए दिखाई देते हैं।
दुनिया के शक्तिशाली राष्ट्र अमेरिका में मृत्य का आंकड़ा 40 हजार पहुंच गया है। इटली में 26 हजार व अन्य देश भी इसी राह पर चल पड़े हैं। भारत में पहला मामला 79 दिन पहले आया था और 79 दिनों में भारत में कोरोना का विस्तार जापान को छोड़कर सबसे कम है और यह सब केवल नरेन्द्र मोदी के शक्तिशाली नेतृत्व के कारण हुआ।
उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने अपनी प्ररेणा से जनता कफर्यू के माध्यम से जनता का मन बनाया, लाॅक डाउन को मजबूती से लागू कराया और सभी राज्यों को विश्वास में ले कर, पल -पल नियंत्रण किया।
130 करोड़ देश वासियों का मनोबल बढ़ाना उन्हें मजबूत रहने का आहवान करना और कोरोना वारियरस की हिम्मतें बढ़ाना, यह सब नरेन्द्र मोदी के कारण संभव हुआ है।