यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 04-04-2022
भगानी जोन कांग्रेस अध्यक्ष एवं मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने कहा की पांवटा साहिब की जनता को मुख्यमंत्री जयराम से बहुत उम्मीदें थी , लेकिन वो पांवटा के लिए कुछ खास नहीं कर पाए। आजभोज के लिए सब्जी मंडी की अहम जरूरत थी। ताकि यहां के छोटे किसान अपनी आय में बढ़ोतरी कर पाते अपनी फसल बेचने के लिए उनको पांवटा या विकासनगर जाना पड़ता है।
गिरीपार भगानी साहिब में अनाज मंडी खुलनी चाहिए जहां धान और गेहूं का खरीद केंद्र बनाना चाहिए ताकि इस इलाके और साथ लगती पंचायतों के किसानों को अपनी फसल बेचने दूर न जाना पड़े। उसके साथ साथ आंज भोज को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करना चाहिए ताकि इस इलाके में भी रोजगार के साधन बढ़ सके। वैसे भी सरकार हिमाचल को पर्यटक स्थलों के बारे में बड़ी बड़ी घोषणा करती है। इस इलाके में काफी ऊंचे ऊंचे पहाड़ है।
जैसे कुलथिना, टोरू भेला, इन इलाकों में पैराग्लाइडिंग आदि भी हो सकती है ओर इस क्षेत्र को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित कर सकती है। मुख्यमंत्री का दौरा पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ है, सीएम विधान सभा पांवटा साहिब को कुछ बड़ा नही दे पाए।