नवीन शर्मा ने बजूरी पंचायत में लोगों को कौशल विकास योजनाओं की दी जानकारी  

हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम ने शनिवार को बजूरी में जागरुकता शिविर आयोजित किया, जिसकी अध्यक्षता निगम के प्रदेश समन्वयक नवीन शर्मा ने की

नवीन शर्मा ने बजूरी पंचायत में लोगों को कौशल विकास योजनाओं की दी जानकारी  

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर    03-04-2022

हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम ने शनिवार को बजूरी में जागरुकता शिविर आयोजित किया, जिसकी अध्यक्षता निगम के प्रदेश समन्वयक नवीन शर्मा ने की।

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि युवाओं की रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार उनके कौशल विकास पर विशेष बल दे रही है। इसके लिए हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के माध्यम से अल्प अवधि के कोर्स आरंभ किए गए हैं। ये सभी कोर्स पूरी तरह निशुल्क हैं और इनकी अवधि भी बहुत कम रखी गई है। 

निजी क्षेत्रों की जरुरतों और स्वरोजगार की संभावनाओं के अनुसार ही ये कोर्स तैयार किए गए हैं। इनके लिए शैक्षणिक योग्यता और अन्य औपचारिकताओं में भी काफी ढील दी गई है, ताकि अधिक से अधिक युवा ये कोर्स कर सकें।

नवीन शर्मा ने बताया कि हमीरपुर जिले के विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में भी अल्प अवधि के कोर्स आरंभ किए गए हैं। अल्प अवधि के कोर्सों के संचालन के लिए हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम ने इन संस्थानों के लिए करोड़ों रुपये का प्रावधान किया है। 

प्रदेश समन्वयक ने युवाओं से इनका लाभ उठाने का आग्रह किया। उन्होंने पंचायत जनप्रतिनिधियों और शिक्षण संस्थानों के अधिकारियों से भी कौशल विकास योजनाओं की जानकारी आम युवाओं तक पहुंचाने की अपील की। 

नवीन शर्मा ने कहा कि इन योजनाओं एवं अल्प अवधि के कोर्सों के संबंध में अधिक जानकारी के लिए उपायुक्त कार्यालय परिसर में स्थापित कौशल विकास निगम के कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है। इस अवसर बजूरी पंचायत की प्रधान और अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।