नशे के ओवरडोज ने ली युवक की जान
यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 04-07-2020
हिमाचल के बिलासपुर जिले के कोट थाना के युवक की नशे की ओवरडोज से मौत का मामला सामने आया है। मृतक की मां ने केमिस्ट और आर्मी के सैनिक पर युवक को नशा देने के आरोप लगाए हैं।
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उनको तीन दिन की रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस के अनुसार कोट क्षेत्र की महिला वीरदेई ने शिकायत दी है कि उसका बेटा पवनेंद्र कुमार सरकारी स्कूल टोबा में अध्यापक पद पर कार्यरत था।
24 जून को एक युवक ने पवनेंद्र को फोन कर टोबा बुलाया। उसी दिन रात करीब 9:30 बजे दो युवक उसे घर छोड़ने आए। वो दोनों युवकों को जनती हैं। उनमें एक सेना में है और दूसरा दवाई की दुकान करता है।
महिला ने बताया कि जब दोनों उसके बेटे को घर लेकर आए, तब वह बेहोशी की हालत में था। दोनों उसे घर पर छोड़कर वहां से भाग गए।
रात करीब 11 से 11:30 बजे के बीच पवनेंद्र की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए आनंदपुर साहिब लेकर गए, लेकिन अस्पताल में रात 2 बजे उसने दम तोड़ दिया।
मृतक की मां ने आशंका जताई कि उसके बेटे की मौत चिट्टे की ओवरडोज से हुई है। डीएसपी श्री नयनादेवी जी संजय शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मृतक की मां की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।
आरोपी सोमवार तक पुलिस रिमांड पर हैं। उन्होंने बताया कि युवक की मौत के कारणों का पता बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।