यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 01-05-2023
परवाणू थाना पुलिस ने 24 वर्षीय युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एक निजी नशा मुक्ति केंद्र के मालिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। नशा मुक्ति के मालिक पर केंद्र में कार्यरत नर्स को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप था। जांच के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार परवाणू के साथ लगते दत्यार गांव में स्थापित नशा मुक्ति केंद्र में नालागढ़ क्षेत्र की 24 वर्षीय युवती नर्स का काम करती थी। नर्सिंग की ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद युवती नशा मुक्ति केंद्र में लगभग पिछले एक वर्ष के काम कर रही थी। वह दत्यार में किराए के मकान में रहती थी। नशा मुक्ति केंद्र का मालिक युवती को शादी का झांसा देकर लंबे समय से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था।
युवती ने कई बार मालिक को शादी के लिए कहा, लेकिन वह उसे टालता रहा। उसके बार-बार दबाव पर मालिक ने युवती को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इससे परेशान होकर वीरवार को युवती ने कमरे में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के जुर्म में धारा 306 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है। उधर, एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जिससे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है।