नशे से दूर रहे युवा पीढ़ी थाना प्रभारी रघुवंशी ने छात्रों को बताये दुष्परिणाम 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मानपुर देवड़ा मे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का छटा दिन प्रभात फेरी के साथ शुरू किया।

नशे से दूर रहे युवा पीढ़ी थाना प्रभारी रघुवंशी ने छात्रों को बताये दुष्परिणाम 
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  20-12-2021
 
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मानपुर देवड़ा मे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का छटा दिन प्रभात फेरी के साथ शुरू किया। शिविर के विशेष अतिथि व स्त्रोत्र समन्वयक के रूप में पुरूवाला थाना प्रभारी विजय रघुवंशी ने शिरकत की।
 
विद्यालय प्रधानाचार्य ज्ञान चंद चौधरी ने स्मृति चिन्ह देकर मुख्यातिथि का स्वागत किया।
 
विजय रघुवंशी ने नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला तथा स्वयंसेवियों को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने स्वयंसेवियों से आग्रह किया कि वे किसी भी प्रकार की यदि कोई व्यक्ति नशे का सामान बेचता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें तथा उनका नाम गुप्त रखा जाएगा।
 
उन्होंने स्वयंसेवियों को मोटर वाहन अधिनियम कि भी जानकारी दी। इस अवसर पर  स्कूल प्रबन्धन सदस्य विपिन शर्मा , प्रवक्ता जगबीर ठाकुर, राम पाल , मेहबूब सादत्त, बबीता , मनीष टंडन, प्रदीप , प्रोमिला, केवल शर्मा, चतर सिंह , रीना , बुध राम , रेणु , जगदेव , पूजा एवं समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद था।