नशे से दूर रहकर युवा खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर लें भाग : सुखराम चौधरी
सिरमौर के विकासखंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत राजपुर में स्पोर्ट्स क्लब राजपुर द्वारा आयोजित दो दिवसीय तीसरी शहीद समीर मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हुआ
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 24-10-2022
सिरमौर के विकासखंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत राजपुर में स्पोर्ट्स क्लब राजपुर द्वारा आयोजित दो दिवसीय तीसरी शहीद समीर मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हुआ।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर चौधरी सुखराम ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जबकि महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा नितिन शर्मा व स्थानीय पंचायत प्रधान अश्वनी सांगला बतौर विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।
तीसरी शहीद समीर मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे चौधरी सुखराम ने युवा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए और नशे से दूर रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने आस-पड़ोस व दोस्तों को भी नशे से दूर रखने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। साथ ही खेलकूद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से शरीर स्वस्थ और तंदुरुस्त रहता है।
उन्होंने कहा कि हमें पांवटा साहिब सहित आंज-भोज क्षेत्र के लोगों का भरपूर आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा है और भाजपा पार्टी भारी मतों के साथ विजयी हो रही है। और निश्चित रूप से पांवटा की जनता प्रदेश में विकासशील सरकार बनाने में अपना योगदान देगी।
स्पोर्ट्स क्लब राजपुर के प्रधान नेत्र चौहान व सदस्यों में गुमान तोमर, राजेंद्र तोमर, श्याम सिंह चौहान, संजय तोमर, भरत चौहान, राजेश तोमर, टिंकू तोमर, बबलू चौहान, राकेश तोमर फौजी, प्रवेश व बीनू ने जानकारी देते हुए बताया कि वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गोजर ए और निहालगढ़ टीम के बीच खेला गया। फाइनल में खेले गए रोमांचक मुकाबले में गोजर ए की टीम ने निहालगढ़ को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया।
आयोजक समिति की ओर फाइनल मुकाबले में विजेता रही टीम को 18 हजार रुपए व ट्रॉफी तथा तथा उपविजेता टीम को 9 हजार रुपए और ट्राफी दी गई। विजेता व उपविजेता टीम को उपरोक्त पुरस्कार प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे राजपुर पंचायत प्रधान अश्वनी सिंगला ने भेंट किए।