नेशनल हाईवे 707 बहाली में लग सकता है लम्बा समय, प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग अपनाने की दी सलाह
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 30-07-2021
भारी भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पांवटा साहिब - शिलाई - लाल ढंग को बहाल होने में लंबा समय लग सकता है। ऐसे में प्रशासन ने लोगों से वैकल्पिक मार्ग को अपनाने की सलाह दी है। सुबह NH 707 बड़वास के समीप भूस्खलन से मार्ग यातायात के लिए बाधित हुआ है।
मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि NH मार्ग की बहाली में करीब 4 दिनों का समय लगेगा ऐसे में शिलाई हाटकोटी की तरफ जाने के लिए पांवटा साहिब - विकासनगर - जाखना को इस्तेमाल में लाया जा सकता है।
डीसी ने कहा कि भूस्खलन वाले स्थान पर दोनों तरफ 200 मीटर पहले बैरिकेट्स लगाए जा रहे है। ताकि लोग आगे प्रवेश न करे और किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना हो ।
भूस्खलन के कारण जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है वहीँ प्रशासन द्वारा शिलाई तरफ जाने वाली सड़कों पर लोगों को सचेत करने के लिए चेतावनी बोर्ड लगाए जा रहे है।
डीसी ने इस निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग को लेकर यह भी निर्देश दिए है कि जिन स्थानों पर लैंडस्लाइडिंग की संभावना है। उन स्थानों को भी आईडेंटिफाई किया जाए ताकि यहां आवश्यक कदम उठाए जा सकें।