निशुल्क चिकित्सा शिविर में जांचा 350 रोगियों का स्वास्थ्य

 सोलन के चंबाघाट स्थित रोज बड स्कूल में रविवार को इनरव्हील क्लब सोलन ने महर्षि मारकंडेश्वर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एमएमयू) सुल्तानपुर के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया

निशुल्क चिकित्सा शिविर में जांचा 350 रोगियों का स्वास्थ्य

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  15-05-2022

सोलन के चंबाघाट स्थित रोज बड स्कूल में रविवार को इनरव्हील क्लब सोलन ने महर्षि मारकंडेश्वर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एमएमयू) सुल्तानपुर के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस मौके पर रोगियों को निशुल्क दवाएं भी दी गई। शिविर में सोलन शहर के 350 रोगियों की चिकित्सा जांच की गई। 
 
 
साथ ही गंभीर बीमारियों से ग्रस्त रोगियों को एमएमयू के लिए रैफर किया गया। शिविर में एमएमयू के नेत्र रोग, नाक, कान-गला रोग, हड्डी रोग विशेषज्ञ, प्रसूति एवं स्त्री रोग, चमड़ी रोग, आंतरिक चिकित्सा, शिशु रोग, शल्य रोग विशेषज्ञों ने रोगियो की जांच की और मुफ्त दवाएं भी बांटी।
 
 
 इनरव्हील क्लब की प्रधान प्रियंका अग्रवाल ने बताया कि निशुल्क चिकित्सा शिविर में 350 रोगियों की जांच की गई। इनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्गों ने भी स्वास्थ्य जांच करवाई। इस मौके रोज बड पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल ऊषा विजय व स्कूल स्टॉफ के अलावा इनरव्हील क्ल की सचिल खुशबू,  एडिटर कल्पना परमार, आईएसओ सुमन कंवर, बिमला शर्मा, नीलम साहनी, लविका समेत अन्य मौजूद रहे।