यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 24-10-2021
हिमाचल प्रदेश में फिर सताएगा प्रदेश की जनता को मौसम । 24 अक्टूबर से मौसम विभाग ने पश्चमी विक्षोभ के चलते चम्बा ,कुल्लू लाहौल-स्पिति और किन्नौर में भारी बर्फबारी होने की संभावना जताई।
मौसम विभाग के अनुसार जहां न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी साथ ही सुबह और शाम को प्रदेश के अधिकाशं हिस्से में ठंड बढ़ेगी।
इस अवसर पर मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार मौसम खराब चल रहा था जिसके चलते अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जहां सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली वहीं मध्यवर्ती तथा मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश हुई।
उन्होंने कहा की आज प्रदेश में दिन भर धूप खिलने के बाद आगामी 48 घंटों के लिए पश्चिमी विक्षोभ के चलते फिर एक बार 3 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है जिसके चलते पर्वती क्षेत्र तथा अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जहां एक और भारी बर्फबारी होने की संभावना है
वहीं मध्यवर्ती तथा मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश होने के पूर्व अनुमान लगाया जा रहा है उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में जहां एक और प्रदेश में तापमान में भी गिरावट रहेगी वहीं समूचे प्रदेश में ठंड बढ़ने के भी पूरे आसार नजर आ रहे हैं ।
25 अक्टूबर के बाद प्रदेश में दो-तीन दिनों के लिए मौसम शुष्क रहने की जताई उम्मीद है।