नाहन का गोविंदगढ़ मोहल्ला व वार्ड नंबर-6 का कुछ हिस्सा कंटेनमेंट जोन घोषित

नाहन का गोविंदगढ़ मोहल्ला व वार्ड नंबर-6 का कुछ हिस्सा कंटेनमेंट जोन घोषित

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   15-07-2020

शहर के वार्ड नंबर 13 के मोहल्ला गोविंदगढ़ को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसके लिए बाउंड्र्री निर्धारित की गई है। बता दें कि बुधवार दोपहर गोविंदगढ़ मोहल्ले की 23 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। 

आदेश के मुताबिक पैट्रोल पंप के समीप बलिंद्र के घर से दलवीर सिंह के घर तक इलाका सील रहेगा। पश्चिम दिशा में दलवीर सिंह के घर से रास्ते के साथ-साथ नानक चंद के घर से सिविल सप्लाई के गोदाम तक को भी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

सिविल सप्लाई के गोदाम से उत्तर में पपिन्द्र सिंह के घर से इकबाल सिंह के घर तक भी कंटेनमेंट जोन होगा। नेशनल हाईवे पर सड़क के दोनों तरफ दुकानें भी नहीं खुलेंगी। 

इसमें वार्ड नंबर-6 का हिस्सा भी शामिल किया गया है। इसके अलावा वार्ड नंबर-6 व 13 का शेष क्षेत्र बफर जोन में होगा। साथ ही वार्ड नंबर 7 व 11 के पूरे क्षेत्र को भी बफर जोन में रखा गया है।

आदेश जारी करते हुए जिला दंडाधिकारी डाॅ. आरके परुथी ने कहा कि कंटेनमेंट जोन के क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को एकत्रित होने के अलावा अन्य गतिविधि की अनुमति नहीं होगी। 

केवल दवा की दुकानों को ही खोलने की इजाजत है। उपायुक्त ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में सड़क के दोनों तरफ वाहनों को पार्क करने की भी अनुमति नहीं होगी।