नाहन क्षेत्र में बनी मजारों को तोड़ने को लेकर मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

एक बार फिर मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी नाहन ने प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अजय सोलंकी के नेतृत्व में एचपी सिरमौर को नाहन क्षेत्र में अराजक तत्वों द्वारा तोड़ी गई मजारों को लेकर ज्ञापन सौंपा

नाहन क्षेत्र में बनी मजारों को तोड़ने को लेकर मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   11-02-2022

एक बार फिर मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी नाहन ने प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अजय सोलंकी के नेतृत्व में एचपी सिरमौर को नाहन क्षेत्र में अराजक तत्वों द्वारा तोड़ी गई मजारों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों द्वारा किए गए कार्यों से उत्साहित न हो क्योंकि यह लोग किसी धर्म से संबंध नहीं रखते। जिन धार्मिक स्थलों को थोड़ा गया है उन स्थलों पर सभी धर्मों के रोग आस्था रखते हैं।

सोलंकी ने कहा कि यह लोग जिस तरह का कार्य कर रहे हैं उससे लगता है कि यह लोग गुमराह हो चुके हैं इन लोगों को राह दिखाने की आवश्यकता है। उनका यह भी कहना है कि कई लोग सोशल मीडिया पर धर्म से संबंधित बयानबाजी करते रहते हैं जो कि ठीक नहीं है। 

उनका कहना है कि युवाओं को अपनी उर्जा सकारात्मक कार्य में लगानी चाहिए ना कि इस तरह की बयानबाजी में।उन्होंने क्षेत्र में तोड़े गए धार्मिक स्थलों की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।