एक्सयूवी गाड़ी से की जा रही थी स्मैक की तस्करी , पुलिस ने किया गिरफ्तार 

उपमंडल पांवटा साहिब में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने खास अभियान शुरू कर दिया है ताकि नशा माफियाओं पर शिकंजा कसा जा सके।

एक्सयूवी गाड़ी से की जा रही थी स्मैक की तस्करी , पुलिस ने किया गिरफ्तार 
अंकिता नेगी - पांवटा साहिब   25-11-2021
 
उपमंडल पांवटा साहिब में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने खास अभियान शुरू कर दिया है ताकि नशा माफियाओं पर शिकंजा कसा जा सके।  वहीं दूसरी ओर अब वीआईपी गाड़ियों में भी हेरोइन की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं।
 
गत देर रात्रि  को पुलिस ने नाहन-पांवटा साहिब एनएच पर  सुखचैनपुर के पास एक एक्सयूवी गाड़ी से 18.18 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने गाड़ी के चालक को गिरफ्तार कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। 
 
डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने बताया कि बीती रात को पुलिस की टीम एनएच पर नाके पर थी। इस दौरान एक एक्सयूवी - 500 गाड़ी एपची-17जी-0999 को जब जांच के लिए रोका गया तो उसमें 18.18 ग्राम  स्मैक बरामद हुई।
जिसके बाद स्मैक सहित चालक मंजीत सिंह निवासी कोटड़ी व्यास को गिरफ्तार कर लिया गया। इस सफलता का श्रेय कहीं न कहीं पुलिस जवान मोहिंदर सिंह, एचसी अनिल कुमार, राजेन्द्र, कॉन्स्टेबल विक्रमजीत, एचएएसआई अरुण को भी जाता है और तस्करों को पकड़ने में इन सिपाहियों के भी कहीं न कहीं अहम योगदान रहता है।
बीर बहादुर ने लोगों से भी आह्वान किया है कि यदि कोई अवैध गतिविधियों मे संलिप्त पाया जाता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। पुलिस सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखेगी।
 
बहरहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला माजरा थाना में दर्ज कर दिया है, तो वहीं आरोपी को सलाखों के पीछे धकेला गया है और आगे की करवाई  पुलिस टीम के द्वारा जारी है।