चुनावों को लेकर मुख्य चुनाव अधिकारी के विभाग को आदेश, सडक़ों की जल्द मरम्मत करे पीडब्ल्यूडी

हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर मुख्य चुनाव अधिकारी हिमाचल प्रदेश मनीष गर्ग ने सभी विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की

चुनावों को लेकर मुख्य चुनाव अधिकारी के विभाग को आदेश, सडक़ों की जल्द मरम्मत करे पीडब्ल्यूडी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     12-10-2022

हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर मुख्य चुनाव अधिकारी हिमाचल प्रदेश मनीष गर्ग ने सभी विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने मंगलवार को यहां विभिन्न विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी संबंधित विभागों को आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए आदर्श आचार संहिता के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सुचारु एवं प्रलोभन मुक्त मतदान करवाने के लिए विभिन्न विभागों का समन्वय महत्त्वपूर्ण है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राज्य कर एवं आबकारी विभाग को सीसीटीवी के माध्यम से सभी बॉटलिंग प्लांटों की निगरानी करने और सीमावर्ती राज्यों आबकारी आयुक्तों के साथ अंतरराज्य समन्वय सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए, ताकि अवैध शराब और नकदी की आवाजाही पर अंकुश लगाया जा सके। 

अधिकांश मतदान केंद्र सरकारी स्कूलों में हैं, जिसके दृष्टिगत शिक्षा विभाग को मतदान केंद्र भवनों और अन्य आवश्यक सुविधाओं का उचित रखरखाव सुनिश्चित करना चाहिए। 

दिव्यांगजन मतदाताओं के नामांकन पर विशेष ध्यान देने तथा चल-फिरने में असमर्थ ऐसे मतदाताओं के लिए व्हील चेयर का प्रावधान सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक में विभिन्न विभागों के अध्यक्षों के अलावा अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी दलीप नेगी तथा नीलम दुल्टा भी उपस्थित रहे।