सरकार के समक्ष उठाया जाएगा सतलाई पंचायत की समस्याओं का मामला : डाॅ तंवर
बीते दो वर्षों से बंद पड़ी शिमला -नीन बस को बहाल करने के लिए मामला एचआरटीसी के साथ उठाया जाएगा और इस बस सेवा को सतलाई तक चलाने का भी आग्रह
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 22 -05-2022
बीते दो वर्षों से बंद पड़ी शिमला -नीन बस को बहाल करने के लिए मामला एचआरटीसी के साथ उठाया जाएगा और इस बस सेवा को सतलाई तक चलाने का भी आग्रह किया जाएगा।
बता दें कि यह बस सेवा कोरोना काल के दौरान बंद कर दी गई थी। जिसके बंद होने से लोग आजतक परेशानी से जूझ रहे हैं। यह बात किसान सभा के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ कुलदीप तंवर ने रविवार को सतलाई में किसान सभा की पंचायत स्तरीय इकाई की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि हैरानी की बात है कि सतलाई पंचायत में लोग बीते छः वर्षों से बिजली समस्या बारे से जूझ रहे है जिस बारे विद्युत बोर्ड द्वारा कोई ठोस समाधान नहीं किया जा सका है। स्थानीय लोगों के अनुसार कोटी -नीन में हल्की हवाएं चलने से पूरे क्षेत्र में ब्लैक आॅऊट हो जाता है।
डाॅ तंवर ने लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को सरकार के समक्ष प्रभावी ढंग से रखा जाएगा जिसके लिए आन्दोलन का रास्ता भी अपनाया जा सकता है।
इस अवसर पर सतलाई पंचायत स्तर पर किसान सभा का गठन किया गया। जिसमें रमेश ठाकुर को प्रधान, किरपा राम को उपाध्यक्ष, राकेश वर्मा को सचिव चुना गया।
नवगठित किसान सभा के अध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय पंचायत के साथ समन्वय बनाकर क्षेत्र की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखा जाएगा। इस मौके पर पंचायत उप प्रधान नेत्र सिंह सहित अन्य वार्ड सदस्य भी मौजूद रहे।