सूचना एवं जनसंपर्क विभाग  ने चंबा के विभिन्न क्षेत्रों में कल्याणकारी योजनाएं की दी जानकारी 

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत आज विकासखंड चंबा की ग्राम पंचायत चीहल बंगला व पंजोह ,विकासखंड तीसा की ग्राम पंचायत देहरा व चरड़ा की ग्राम पंचायत बडग्रां व पूलन और विकासखंड सलूणी की ग्राम पंचायत

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग  ने चंबा के विभिन्न क्षेत्रों में कल्याणकारी योजनाएं की दी जानकारी 

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा   22-05-2022

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत आज विकासखंड चंबा की ग्राम पंचायत चीहल बंगला व पंजोह ,विकासखंड तीसा की ग्राम पंचायत देहरा व चरड़ा की ग्राम पंचायत बडग्रां व पूलन और विकासखंड सलूणी की ग्राम पंचायत भलेई व ब्रंगाल में कार्यक्रम आयोजित हुए।

विभाग के साथ संबद्ध सांस्कृतिक दल प्रिया म्यूजिकल ग्रुप जडेरा ,चंबा रंगदर्शन चंबा ,आर्यन कला मंच उदयपुर, मां सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप लेच और युवा किसान मंच टिकरी के कलाकारों ने गीत, संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं और कार्यक्रमों का बखान किया।

कलाकारों ने गीत संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से हिमकेयर योजना,सहारा योजना,सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना,मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना,मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना,स्वच्छ भारत मिशन,मुख्यमंत्री आवास योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना तथा बेटी है अनमोल योजना के बारे में ग्रामीण लोगों को विस्तार से जानकारी दी।

कलाकारों ने लोगों को बताया कि हिमकेयर योजना के तहत प्रति परिवार 5 लाख का निशुल्क इलाज का प्रावधान है और कैंसर, अधरंग, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, थेलेसीमिया जैसे गंभीर बीमारियों से पीड़ित आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों की देखभाल के लिए सहारा योजना आरंभ की गई है। 

योजना के तहत रोगी को 3 हजार प्रति माह की सहायता राशि प्रदान करने का प्रावधान किया है। प्रदेश सरकार द्वारा अब हिम केयर कार्ड की नवीनीकरण अवधि को 1 साल से बढ़ाकर 3 साल कर दी गई है और नए परिवारों का पंजीकरण अब पूरे वर्ष होता रहेगा।

कार्यक्रमों के दौरान प्रधान ग्राम पंचायत ब्रंगाल मीना ठाकुर, उपप्रधान सतीश, भलेई प्रधान कंचन कुमारी, प्रधान ग्राम पंचायत चीहल बंगला पवन कुमार ,उप प्रधान ग्राम पंचायत सुनारा कुलदीप कुमार, ग्राम पंचायत देहरा उपप्रधान गुरुदेव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।