नाहन जिला में कार्यालय को डिनोटिफाई करना दुर्भाग्यपूर्ण : भाजपा 

सिरमौर जिला भाजपा के अध्यक्ष विनय गुप्ता, भाजपा नेता बलदेव भंडारी, जिला मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग व रेणुका से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे नारायण सिंह ने संयुक्त बयान में कहा है कि सिरमौर जिला में जिस तरीके से लगातार पूर्व सरकार के समय खोले गए दफ्तरों को डिनोटिफाई

नाहन जिला में कार्यालय को डिनोटिफाई करना दुर्भाग्यपूर्ण : भाजपा 

यंगवार्ता न्यूज़ -  नाहन    29-12-2022

सिरमौर जिला भाजपा के अध्यक्ष विनय गुप्ता, भाजपा नेता बलदेव भंडारी, जिला मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग व रेणुका से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे नारायण सिंह ने संयुक्त बयान में कहा है कि सिरमौर जिला में जिस तरीके से लगातार पूर्व सरकार के समय खोले गए दफ्तरों को डिनोटिफाई किया गया है। वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार ने लोगों की मांगों को देखते हुए  जिला की अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में इन कार्यालयों को खोला था और कई सालों से इन कार्यालय को खोलने की मांग चली आ रही थी मगर कांग्रेस ने सत्ता में आते ही बदले की भावना से इन कार्यालय को बंद किया है। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा सिरमौर जिला की अनदेखी की है और जो कार्य भाजपा के समय में हुए हैं वह कार्य भी कांग्रेस की सरकार नहीं पचा पा रही है। यदि सरकार ने जल्द अपने फैसले को वापस नहीं लिया तो मजबूरन भारत पार्टी को आम लोगों के साथ सड़कों पर उतर कर अपना विरोध जताना पड़ेगा।