जिला स्तरीय उत्कृष्ट एसएमसी सम्मान समारोह, कंडाघाट में 32 एसएमसी को मिला पुरस्कार
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 24-03-2021
डाईट सोलन के मीडिया एवं सामुदायिक भागीदारी प्रकल्प की ओर से आज जिला स्तरीय उत्कृष्ट एसएमसी सम्मान समारोह का कंडाघाट में आयोजन किया गया। इस मौके पर सोलन जिला की 32 उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समितियों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर डिप्टी डायरेक्टर हायर एजुकेशन योगेंद्र मखैक ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और एसएमसी को सम्मानित किया। डाइट सोलन के मीडिया एवं सामुदायिक भागीदारी प्रकल्प के समन्वयक डॉ. राम गोपाल शर्मा ने कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान डाइट के मीडिया एवं सामुदायिक भागीदारी प्रकल्प की ओर से तैयार की गई एसएमसी मार्गदर्शिका एवं नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का ड्राफ्ट व राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पुस्तिका का विमोचन किया गया। इसके माध्यम से एसएमसी व नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगी। कार्यक्रम के मुख्यातिथि डिप्टी डायरेक्टर हायर एजुकेशन सोलन योगेंद्र मखैक ने कहा कि एसएमसी की स्कूल के विकास में अहम भूमिका है।
उन्होंने कहा कि स्कूलों में एसएमसी के माध्यम से बेहतर शैक्षणिक माहौल तैयार किया जा रहा है, ताकि सरकारी स्कूलों में आने वाले बच्चों को उच्च गुणवत्ता की बुनियादी शिक्षा मिल सके। उन्होंने कहा कि जिन्हें सम्मान मिला है, वे और अधिक मेहनत करें, ताकि उनके सम्मान की गरिमा बनी रहे और जिन्हें नहीं मिला है, वह इसके लिए प्रयास करें।
डाइट सोलन के प्रिंसिपल चंद्रमोहन शर्मा ने कहा कि एसएमसी के माध्यम से आर्थिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। साथ ही स्कूल के मोतियों को भी विद्यालय के साथ जोड़ा जा रहा है। उन्होंने समग्र शिक्षा को सफल बनाने के लिए खंड स्रोत समन्वयक की भूमिका को भी सराहा। इस मौके पर एसओ राजेश अग्रवाल, रजनीश कौशिक, मनीषी शर्मा, निर्दोष, आभा चंदेल, कमल किशोर शर्मा, बसंत राणा समेत अन्य उपस्थित रहे। मंच का संचालन डॉ. राम गोपाल शर्मा ने किया।