हिमाचल में अगले पांच दिन भारी बारिश-अंधड़ की संभावना
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 22-06-2021
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में लगातार पांच दिन बारिश-अंधड़ चलने की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में लगातार 28 जून तक बारिश-अंधड़ का पूर्वानुमान है।
इस दौरान वउच्च पर्वतीय भागों में बारिश व हल्की बर्फबारी की संभावना है। मैदानी भागों में 24 जून को मौसम साफ रहने के आसार हैं। उधर, आज राजधानी शिमला व आसपास भागों में मौसम साफ बना हुआ है।
हालांकि, मौसम विभाग ने आज भी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। ऊना में न्यूनतम तापमान 24.7, कांगड़ा 21.6, सुंदरनगर 20.1, भुंतर 20.8, बिलासपुर 23.0, सोलन 18.6, चंबा 18.3, हमीरपुर 23.4, नाहन 24.2, धर्मशाला 18.4, शिमला 16.1, कल्पा 12.1, केलांग 7.4 और डलहौजी में 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
मंगलवार को ऊना में अधिकतम तापमान 39.4, कांगड़ा 34.7, सुंदरनगर 34.8, भुंतर 33.8, बिलासपुर3 6.5, सोलन 32.0, चंबा 33.8, हमीरपुर में 35.2, नाहन में 29.0, धर्मशाला में 30.2, शिमला में 24.8, कल्पा में 23.1, केलांग में 19.0 और डलहौजी में 21.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।