15 नवम्बर से 16 दिसम्बर, तक होगा फोटो निर्वाचक नामावलियों का विशेष सार पुनरिक्षण कार्य
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 10-11-2020
निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी 56 विधानसभा क्षेत्र नाहन एंव उप-मण्डल दण्डाधिकारी नाहन रजनीश कुमार ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी 15 नवम्बर से 16 दिसम्बर, 2020 तक 01 जनवरी, 2021 को अर्हक तिथि मानते हुए फोटो निर्वाचक नामावलियों का विशेष सार पुनरिक्षण कार्य किया जाएगा।
उन्होने बताया कि 56 विधानसभा क्षेत्र नाहन के 121 मतदान केन्द्रो के लिए इस विशेष सार पुनरिक्षण के लिए बुथ स्तरीय अधिकारी, डैजीग्नेटीड अधिकारी तथा सुपरवाइजरों की नियुक्ति की गई है जो मतदान केन्द्रो पर फोटो निर्वाचक नामावलियों को आम जनता को निःशुल्क निरीक्षण के लिए उपलब्ध करवाने के अतिरिक्त फार्म 6,7,8 तथा 8ए भी उपलब्ध करवाएगें और इस दौरान वह लोगो के आक्षेप और दावे भी प्राप्त करेगें। उन्होने बताया कि इस दौरान आने वाले दो शनिवार तथा दो रविवार को राजनैतिक दलों के बुथ स्तरीय एजेन्टों के दावे और आपेक्षों के लिए रखा गया है।
उन्होने बताया कि 11 नवम्बर, 2020 को 56 विधानसभा क्षेत्र नाहन के 121 मतदान केन्द्रो के पुनरीक्षण से जुडे अधिकारियों के लिए पूर्वाभ्यास बचत भवन नाहन मे आयोजित किया जाएगा। जिसमे प्रातः 11 बजे 56/61 से 56/121 तक के मतदान केन्द्रो के अधिकारी तथा 56/1 से 56/60 तक के अधिकारी दोपहर 2 बजे पूर्वाभ्यास में शामिल होगे।
उन्होने बताया कि इस विशेष सार पुनरीक्षण अवधि के पूर्ण होने के पश्चात बुथ स्तरीय अधिकारी तथा डेजिग्नेटिड अधिकारी फोटो निर्वाचन नामावलियों के विशेष सार पुनरीक्षण संबन्धी फॉर्म अपने सम्बन्धित सुपरवाइजरो को 16 दिसम्बर, 2020 को जमा करवाएगें तथा सभी सुपरवाइजरों को यह फॉर्म 17 दिसम्बर, 2020 को निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी 56 विधानसभा क्षेत्र नाहन के कार्यालय मंे जमा करवाने होगें।
उन्होने निर्देश दिये कि इस दौरान सभी सुपरवाइजर, बुथ स्तरीय अधिकारी तथा डैजीग्नेटीड अधिकारी गृह मंत्रालय द्वारा समय-2 पर जारी कोविड-19 संबन्धी एसओपी का पालन करना सुनिश्चित करेगें।