परिवहन सेवाएं शुरू करने के लिए महकमे की तैयारियां, सोमवार से चलेंगी बसें
महकमे ने स्टाफ को फील्ड पर बुलाया, नाहन में बसों को किया जा रहा सैनिटाइज
यंगवार्ता न्यूस्परव - नाहन 12-06-2021
हिमाचल प्रदेश में 14 जून यानी सोमवार से परिवहन सेवाएं बहाल हो रही है जिसके मद्देनजर परिवहन विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर दी है। बात सिरमौर जिला की करे तो जिला मुख्यालय नाहन में परिवहन महकमे द्वारा स्टाफ को फील्ड पर बुला लिया गया है साथ ही चलाने से पहले निगम द्वारा बसों को सैनिटाइज किया जा रहा है ।
मीडिया से बात करते हुए सहायक अड्डा प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सोमवार से परिवहन निगम अपनी सेवाएं शुरु करेगा जिसके लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है उन्होंने कहा कि बसों को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है साथ ही चालकों परिचालकों के लिए भी मास्क, सैनिटाइजर और फेस शील्ड की व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी तरीके से संक्रमण फैलने की आशंका ना रहे।
सहायक अड्डा प्रभारी ने बताया कि सोमवार से ही निगम के रूटों पर परिवहन निगम की सेवाएं शुरू की जाएगी और विभाग की कोशिश है कि अधिक से अधिक रूटों पर सेवाएं शुरू की जाए ताकि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। गौर हो कि हिमाचल प्रदेश में लगातार लोगों द्वारा मांग की जा रही थी कि परिवहन सेवाओं को बहाल किया जाना चाहिए जिस पर 11 जून को आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लेते हुए बस सेवाओं को बहाल करने की बात कही गई है।