नाहन डिपो परिचालक वर्ग ने चौथे दिन गेट मीटिंग कर जताया विरोध

हिमाचल पथ परिवहन निगम नाहन डिपो के परिचालक वर्ग का वेतन विसंगतियों को लेकर प्रदर्शन जारी है। परिचालक यूनियन ने अपनी मांगों के समर्थन में गेट मीटिंग के माध्यम से लगातार चौथे दिन  विरोध

नाहन डिपो परिचालक वर्ग ने चौथे दिन गेट मीटिंग कर जताया विरोध

22 जुलाई तक जारी रहेगा विरोध, मांगे नहीं मानी तो 22 जुलाई से होगा उग्र आंदोलन

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    16-07-2022

हिमाचल पथ परिवहन निगम नाहन डिपो के परिचालक वर्ग का वेतन विसंगतियों को लेकर प्रदर्शन जारी है। परिचालक यूनियन ने अपनी मांगों के समर्थन में गेट मीटिंग के माध्यम से लगातार चौथे दिन  विरोध जताया जो आगामी 22 जुलाई तक निरंतर जारी रहेगी। अगर जल्द मांगे न पूरी हुई तो 22 जुलाई से उग्र आंदोलन शुरू होगा।

परिचालक यूनिय नाहन डिपो केमहासचिव नवीन ठाकुर ने कहा है कि वेतन विसंगतियों को लेकर 27 जून से लगातार परिचालक आंदोलन कर रहे है। अब 12 जुलाई के बाद से परिचालक अपनी मांगों के समर्थन में भुख  हड़ताल पर है। 

 उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर शिमला में परिचालक यूनियन का भुख हड़ताल का चौथा दिन है। लगातार शांतिपूर्ण तरीके से सरकार व प्रबंधन से मांगे पूरी करने को लेकर गुहार लगाई जा रही है। 

उन्होंने कहा कि  लेकिन अभी तक परिचालकों की सुध लेने के लिए कोई भी आगे नहीं आया है। उन्होंने कहा कि 22 जुलाई तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगी। अगर मांगे पूरी नहीं होती तो प्रदेश कार्यकारिणी के आहवान पर आंदोलन को और उग्र किया जोगा।