नाहन बस स्टैंड में भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति स्थापना के परिवहन मंत्री ने दिए आदेश : डा.बिंदल 

नाहन बस स्टैंड में भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति स्थापना के परिवहन मंत्री ने दिए आदेश : डा.बिंदल 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  16-08-2021
 
विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष  डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नाहन पधारे उद्योग एवं परिवहन मत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने कालाआम औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों के निर्माण और सुधार के लिए 2.92 करोड़ रुपये जारी करने की घोषणा की है।
 
डा. बिन्दल ने कहा कि सीएलसी के उदघाटन के अवसर पर उन्होंने नाहन विधानसभा क्षेत्र की कुछ महत्वपूर्ण मांग उद्योग मंत्री के समक्ष रखी जिसे उन्होंने पूरा करने का वचन दिया है।
 
डा. बिन्दल ने कहा कि कालाआम औद्योगिक क्षेत्र में गत प्रवास के दौरान उद्योग मंत्री ने लगभग 6 करोड़ रुपये लागत की सड़कों के उदघाटन किए थे व 6 करोड़ रुपये के अनुमान में नई सड़कों की धनराशि दी थी आज शेष बची हुई सड़कों के निर्माण एवं सुधार के लिए 2.92 करोड़ रुपये की घोषणा की गई जिसके लिए वह उनका आभार प्रकट करते हैं।
 
डा. बिन्दल ने कहा कि कालाआम-त्रिलोकपुर सड़क के सुधार के लिए 4 करोड रुपये का एस्टीमेट उद्योग मंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसे उन्होंन मूल रूप से स्वीकार किया व विभाग को आगामी कार्रवाई के लिए प्रेषित किया। 
 
उन्होंने ने बताया कि नाहन बस अडडा में निर्माणाधीन पार्किंग पर लगभग 6 करोड़ रुपये व बस अडडा सुधार पर लगभग 60 लाख रुपये व्यय किया जा रहा है। उद्योग एवं परिवहन मंत्री ने निर्माण कार्य को निश्चित समय अवधि में पूर्ण करने का आदेश दिया।
 
उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्री ने भीमराव अम्बेडकर  की मूर्ति बस अडडे पर लगाने के आदेश पारित कर दिए हैं। डा. बिंदल ने कालाआम में बस अड्डा निर्माण और ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की मांग भी रखी जिस पर उद्योग एवं परिवहन मंत्री ने विभागीय स्तर पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए।