नाहन में कारगिल शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कारगिल युद्ध में सिरमौर के 2 जवानों ने दी शहादत
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 26-07-2021
कारगिल विजय दिवस की 22 वीं वर्षगांठ पर सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कारगिल युद्ध का हिस्सा रहे रिटायर्ड मेजर जनरल अतुल कौशिक विशेष रूप से मौजूद रहे। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों ने भी शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
मीडिया से बात करते हुए मेजर जनरल अतुल कौशिक ने बताया कि कारगिल के युद्ध में हिमाचल के वीरो की महत्वपूर्ण भूमिका रही है और कई जवान वीरगति को प्राप्त हुए है।
अतुल कौशिक ने कहा कि वह खुद कारगिल युद्ध का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने खुद जम्मू कश्मीर में कारगिल युद्ध मे मोर्चा संभाला था। उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर तैनात सेना जवान हमेशा देश रक्षा के हित में अपने प्राणों की आहुति देने के लिए तैयार रहता है।
उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे जवान जो वीरगति को प्राप्त हुए हैं। उनके परिवारों के प्रति समाज का कर्तव्य है कि उनकी सभी देखभाल करें।
डीसी सिरमौर राम कमार गौतम ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला स्तर के अलावा उपमंडल स्तर पर भी कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते यह सभी कार्यक्रम सूक्ष्म रूप से आयोजित किए गए। इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र (NYK) के स्वयंसेवियों द्वारा कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार के बारे में रैली निकालकर लोगों को जागरुक भी किया गया। सिरमौर में आज उपमंडल स्तर पर भी कारगिल शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।