लापरवाही : पोल सहित बीच सड़क पर गिर गया विद्युत बोर्ड का ट्रांसफार्मर, क्षेत्र में बिजली गुल
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 26-07-2021
पांवटा साहिब के कांटी मशूआ क्षेत्र में विद्युत विभाग की पोल खोल कर रख दी है। कांटी मशुआ क्षेत्र में ट्रांसफार्मर सहित दो पोल उखड़ गए देखने से साफ पता चलता है कि न तो पोल की जड़ में कंक्रीट डाली गई और ना ही उन्हें जितनी गहराई दी जानी चाहिए थी वह दी गई है।
पांवटा साहिब में भ्र्ष्टाचार अब चरम सीमा पर पहुंच गया है। हर जगह ठेकेदार काम चलाऊ और मनमर्जी का काम करने लगे हैं। हालांकि इसका खामियाजा हर बार जनता को ही भुगतना पड़ता है ।
कांटी मशुआ के पूर्व उपप्रधान सुरेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार ने बताया कि विद्युत विभाग के ठेकेदारों ने ट्रांसफार्मर के पोल को जमीन में ठीक से गाढ़ा ही नहीं बल्कि मिट्टी में ही खड़े कर चंपत हो गए।
इस बारे में जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता अजय चौधरी ने बताया कि मौके पर विद्युत विभाग के कर्मचारी भेजे जा रहे हैं। जल्दी ही वहां पर विद्युत आपूर्ति को बहाल कर दिया जाएगा ।