नाहन में कोरोना वारियर आशा वर्कर व नर्सिस को डॉ बिंदल ने किया सम्मानित

नाहन में कोरोना वारियर आशा वर्कर व नर्सिस को डॉ बिंदल ने किया सम्मानित

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   17-05-2021

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व नाहन के बीजेपी विधायक डॉ राजीव बिंदल ने नाहन में आज बतौर कोरोना वारियर काम कर रही आशा वर्कर और स्टाफ नर्सिस को सम्मानित किया।

सामाजिक दूरी अपनाते हुए सर्किट हाउस नाहन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक बिंदल ने आशा वर्कर्स और नर्सिस  को सम्मानित किया।

मीडिया से बात करते हुए विधायक डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि आशा वर्कर्स कोविड-19 के दौरान काबिले तारीफ काम कर रही है और होम आईसोलशन में रह रहे कोरोना पॉजिटिव लोगो तक जरूरी मदद पहुँचा रही है। 

उन्होंने कहा कि भाजपा मंडल नाहन द्वारा नाहन के धगेडा ब्लॉक की 101 आशा वर्कर्स को  सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आशा वर्कर के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग सप्ताह के बीच  स्टाफ नर्सिस को भी सम्मानित किया जा रहा है क्योंकि कोविड-19 के दौरान स्टाफ नर्सेज भी दिन-रात अपनी सेवाएं दे रही है।

सम्मान देने के लिए आशा कार्यकर्ताओं व स्टाफ नर्सिस  ने विधायक बिंदल का आभार जताया।  आशा कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि सरकार एक स्थाई पॉलिसी आशा कार्यकर्ताओं के लिए बनाए क्योंकि मौजूदा समय में आशा कार्यकर्ताओं को कम वेतन मिलता है ,

साथ ही कोई पॉलिसी अभी तक नहीं बन पाई है। वहीं स्टाफ नर्सिस ने मांग की है कि कोविड 19 के दौरान स्वास्थ्य विभाग के जिन कोरोना वारियर ने अपनी जान गवांई है सरकार उनके परिजनों को मुआवजा प्रदान करे।