बड़ी संख्या में वैक्सीनशन के लिए आगे आए युवा, सरकार का जताया आभार

बड़ी संख्या में वैक्सीनशन के लिए आगे आए युवा, सरकार का जताया आभार

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   17-05-2021

प्रदेश में आज से 18 से 45 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनशन शुरू हो गया है। पहले दिन सिरमौर जिला में भी इस आयु वर्ग के लोगो ने बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन करवाया।

वीजिला सिरमौर में वैक्सीनेशन के लिए प्रशासन द्वारा 17 सेंटर स्थापित किए गए है। जहां आज वैक्सीनशन के लिए पंजीकृत लोगों का वैक्सीनेशन किया गया ।  जिला मुख्यालय नाहन में वैक्सीनेशन को लेकर खासकर युवाओं में उत्साह देखने को मिला। 

युवाओं ने वैक्सीन उपलब्ध करवाने के लिए सरकार का आभार जताया। वैक्सीनेशन करने पहुंचे युवाओं ने अन्य युवाओं से अपील की है कि वो भी वैक्सीनेशन के लिए आगे आए और जल्द से जल्द अपने आप को वैक्सीनेशन करवाने के लिए पंजीकृत करवाएं। गौरतलब है कि 18 से 45  आयु वर्ग के लोगों के लिए सिरमौर जिला को पहले चरण में 8500 डोज प्राप्त हुई है।