नाहन में सिरमौरी संस्कृति की झलक, जिला भर से सांस्कृतिक दल ले रहे हिस्सा
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में दो दिवसीय लोक वाद्य यन्त्र व लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 10-03-2022
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में दो दिवसीय लोक वाद्य यन्त्र व लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ SP सिरमौर ओमापति जमवाल ने किया।
प्रतियोगिता के पहले दिन लोक वाद्य यंत्र दलों ने अपनी प्रस्तुतितां दी। एसपी ओमापति जमवाल ने मीडिया से बात करती हुई इस बात पर खुशी जताई कि भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा इस तरीके का कार्यक्रम यहां पर आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में बेहद भव्य प्रस्तुति और लोक कलाकारों द्वारा दी जा रही है । उन्होंने कहा कि है सभी के लिए महत्वपूर्ण है कि लोक संस्कृति को सँजोए रखे ताकि आने वाली पीढ़ी भी अपनी संस्कृति जागरूक रहे।
जिला भाषा अधिकारी कांता नेगी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोक कलाकारों को मंच प्रदान करना और पुरानी संस्कृति का संरक्षण करना है । उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के पहले दिन 14 टीमों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है।
आशा नेगी ने कहा कि लोक नृत्य और लोक वाद्य दलों में पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को सम्मानित किया जाएगा। उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।