नाहन मेडिकल काॅलेज में जल्द शुरू होगा ऑक्सीजन प्लांट

नाहन मेडिकल काॅलेज में जल्द शुरू होगा ऑक्सीजन प्लांट

प्रकृति से ऑक्सीजन इकट्ठा करके सिलेंडरों में की जाएगी रिफिल

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  29-04-2021

डॉ वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल नाहन में पीएसए आक्सीजन गैस प्लांट की सुविधा जल्द शुरू हो जाएंगी। इस ऑक्सीजन प्लांट लगने के बाद मेडिकल कॉलेज में ही आक्सीजन तैयार हो सकेगी। 

दरअसल कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सरकार अपने प्रबंध पूरे करने में जुटी हुई है। इसी के तहत केंद्र  सरकार ने नाहन मेडिकल काॅलेज को करीब 30 लाख रूपए की लागत से पीएसए आक्सीजन गैस प्लांट उपलब्ध करवाया है। 

यह प्लांट मेडिकल काॅलेज के कोविड-19 आइसोलेशन सैंटर के साथ स्थापित हो रहा है। 24 घंटे चलने वाले इस ऑक्सीजन प्लांट से जरूरत के मुताबिक जितने चाहे ऑक्सीजन सिलेंडर भरे जा सकते हैं।

मेडिकल काॅलेज के प्रिंसिपल डा. एनके महेंद्रु ने बताया कि पीएसए प्लांट के माध्यम से यहीं पर प्रकृति से आक्सीजन तैयार की जाएगी और सिलेंडरों में आक्सीजन भरकर जरूरतमंद मरीज को उपलब्ध कराई जाएगी। 

आइसोलेशन वार्ड में उपचाराधीन कोरोना संक्रमित मरीजों को इसी प्लांट में तैयार आक्सीजन पाइप लाइन के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाएगी। इससे कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को काफी लाभ मिलेगा।

प्रधानाचार्य ने बताया कि प्लांट से संबंधित सभी इंस्ट्रूमेंट मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंच चुके हैं और 4 मई तक उन्होंने प्लांट इंस्टॉल करने का दावा किया।