नाहन विधानसभा क्षेत्र में रिकार्ड 22 कार्यों को मिली फारेस्ट क्लीयरेंस : डॉ बिन्दल
डॉ बिन्दल ने नरेन्द्र मोदी और जयराम ठाकुर का जताया आभार
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 17-02-2021
विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने बताया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र की रिकार्ड 15 ग्रामीण संपर्क मार्गों, 3 स्कूल भवनों, एक आंगन वाड़ी केन्द्र भवन, एक आईटीआई भवन, दो सामुायिक भवनों की फारेस्ट क्लीयरेंस प्राप्त हो गई है।
उन्होंने कहा कि फारेस्ट क्लीयरेंस मिलने के बाद इन विकास परियोजनाओं पर कार्य आरम्भ होगा जिससे क्षेत्र के हजारों लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने 22 विकास कार्यों की फारेस्ट क्लीयरेंस के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर का आभार जताया है।
डा. बिन्दल ने बताया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मात्तर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला डोलसरी और बोरहली, राजकीय आईटीआई भवन कौलावालाभूड सामुदायिक भवन जंगला भूड़ और कौलांवाला भूड़ के मोहल्ला पिंजा में सामुदायिक भवन का निर्माण शामिल है।
उन्होंने बताया कि सैनवाला से मुस्लिम बस्ती सैनवाला तक संपर्क सड़क, गांव आम वाला सैनवाला में मुख्य मार्ग से आमवाला सैनवाला तक सड़क, मीरपुर गुरूद्वारा पुल से मिडल स्कूल मीरपुर कोटला तक संपर्क मार्ग, मीरपुर गुरूद्वारा पुल से माजरी बैरियर राजस्व गांव मीरपुर गुरूद्वारा तक संपर्क मार्ग, गुल्लरवाला से गांव नैरों राजस्व गांव भोगपुर कोटला संपर्क मार्ग, सियूं पुडला से सैर बडोन तक संपर्क सड़क, कोटराड़ से आईपीएच टैंक सिलहार्ड तक संपर्क सड़क, नालटी से गांव गदपेला तक संपर्क सड़क का निर्माण को फारेस्ट क्लीयरेंस प्राप्त हो गई है।
डा. बिन्दल ने कहा कि एनएच टोकियो से हरिजन बस्ती तक संपर्क मार्ग का निर्माण, एनएच-7 से सलामतपुर-बहरामपुर गांव सैनवाला मुबारिकपुर तक संपर्क सड़क का निर्माण, धौलाकुंआ बाहती बस्ती से गुज्जर काॅलोनी-बेहलावाला-सुदनवाला-गढ़ी वाला तक संपर्क सड़क का निर्माण, जाबल कनोटी से सुरला आमटा संपर्क मार्ग का निर्माण, बनोग खैरी सड़क से पुड़ला तक संपर्क मार्ग का निर्माण, अपर सुरला तक संपर्क सड़क का निर्माण, बोहलियों से हरिपुर-नालका संभालका मार्ग पर नलका तक संपर्क सड़क निर्माण को भी फारेस्ट की स्वीकृति हासिल हो गई है।
डा. बिन्दल ने कहा कि उक्त ग्रामीण विकास कार्यों को फारेस्ट क्लीयरेंस मिलना अत्यंत महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि फारेस्ट क्लीयरेंस न मिलने के कारण हमारे जो विकास कार्य रूके हुए थे अब आरम्भ हो जाएंगे।
डा. राजीव बिन्दल ने कहा- ‘‘निश्चित तौर पर हम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी के आभारी हैं जिनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में हमें 22 विकास कार्यों की स्वीकृति मिली है। इन कार्यों की फारेस्ट क्लीयरेंस मिलने से नाहन विधानसभा क्षेत्र में विकास को और अधिक गति मिलेगी।