यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 09-02-2022
आज नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर द्वारा राजकीय उच्च विद्यालय स्वाहल में जिला युवा कला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजकीय उच्च विद्यालय स्वाहल की मुख्य अध्यापिका सपना ठाकुर रहे।
जिला युवा अधिकारी दीपमाला ठाकुर जी की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संचालित किया गया। इस कार्यक्रम में उच्च विद्यालय स्वाहल के विद्यार्थियों, हमीरपुर जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए युवाओं ने कार्यक्रम में हिमाचल लोक संस्कृति के ऊपर समूह नृत्य, समूह गायन, एकल नृत्य, एकल गायन प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र हमीरपुर द्वारा बच्चों को और उपस्थित प्रतिभागियों को करोना महामारी के बारे में जागरूक किया गया और उससे बचाव के तरीके बताए गए। जीवन म्यूजिकल ग्रुप ने अपनी कला का प्रदर्शन किया और उनके द्वारा लघु नाटिका के माध्यम से सभी को जल संरक्षण का महत्व और उपायों के बारे में जागरूक किया गया।
जीवन म्यूजिकल ग्रुप द्वारा हिमाचली समूह नृत्य, समूह गायन और एकल गायन प्रस्तुति के माध्यम से उपस्थित दर्शकों का मनोरंजन किया गया। अंत में सभी प्रतिभागियों को नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अध्यापिका सपना ठाकुर ने नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर का धन्यवाद किया, इस कार्यक्रम का आयोजन राजकीय उच्च विद्यालय स्वाहल में करवाने के लिए। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना की और बताया कि बच्चों को इस कार्यक्रम से काफी कुछ सीखने को मिला और हम भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए करवाते रहेंगे ।
अंत में नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के जिला युवा अधिकारी दीप माला ठाकुर ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों दर्शकों विद्यालय के सभी अध्यापकों विद्यार्थियों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया और उन्होंने बताया कि नेहरू युवा केंद्र का इन कार्यक्रमों का करवाने का उद्देश्य युवाओं को समाजिक कार्यों में भाग लेने, समाज में जागरूकता फैलाना और युवाओं को देश हित में कार्य करने के लिए प्रेरित करना है।