नोहराधार को मिली डिग्री कालेज की सौगात, मुख्य मंत्री ने लगाई घोषणाओं की झड़ी, 162 करोड़ के विभिन्न योजनाओं के उद्घटान व शिलान्यास

नौहराधार में 162 करोड़ रुपये की 80 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए

नोहराधार को मिली डिग्री कालेज की सौगात, मुख्य मंत्री ने लगाई घोषणाओं की झड़ी, 162 करोड़ के विभिन्न योजनाओं के उद्घटान व शिलान्यास

यंगवार्ता न्यूज़ - नोहराधार  13-11-2021


मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को सिरमौर जिले के रेणुका विधानसभा क्षेत्र नोहराधार में ठीक सुबह 11 बजे हेलीकाप्टर से पहुंचे सबसे पहले मुख्यमंत्री ने शिरगुल महाराज गेलियो मंदिर में माथा टेका ततपश्चात वह सीधे जनसभा स्थल के लिए रवाना हुए,  जहाँ लोगों ने ढोल नगाड़ो  व फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया।

उसके बाद मुख्यमंत्री ने  सबसे पहले 162 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। जिसमे 87 करोड़ के उद्घटान व 75 करोड़ के शिलान्यास किए गए।

जल शक्ति विभाग की 55 करोड़ लोक निर्माण विभाग की 96 करोड़ ऊर्जा मंत्रालय की 7 करोड़ और आटीआई बोगधार तीन करोड़ शामिल है। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में बुजुर्ग पेंशन योजना उज्वला योजना जिसमे केंद्र सरकार द्वारा एक लाख 36 हजार तथा हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 3 लाख 25 हजार गृहणियों को सुविधा प्रदान की गई।

साथ ही स्वास्थ्य क्षेत्र में 5 लाख तक मुफ्त इलाज आयुष्मान योजना तथा हिमाचल सरकार की हिम केयर योजना के तहत 2 लाख से ज्यादा लोगों को योजना का लाभ दिया गया। और इस पर 2 सौ करोड़ का खर्च हिमाचल सरकार ने किया। जब कि कांग्रेस 72 वर्षो में भी गरीब कल्याणकारी योजना नही ला पाई।   सेउसके बाद एक जनसभा को संबोधित किया। 

मुख्यमंत्री जयराम ने लगाई रेणुका के लिए तोहफों की झड़ी, नोहराधार को मिला कालेज

दो दिवसीय दौरे पर  रेणुका विस पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर. ने नोहराधार में जनसभा में घोषणाओं की झड़ी लगा दी। नोहराधार में लंबे समय से आ रही क्षेत्र की मुख्य मांग डिग्री कालेज की सौगात दी।

साथ ही आईटीआई बोगधार में तीन ट्रेड , पीएचसी कुफर भवाई के भवन निर्माण के लिए बजट प्रावधान की घोषणा, शिवपुर पंचायत के आरट में स्वास्थ्य हेल्थ सेंटर, गताधार आईपीएच का जेई सेक्शन, चाढ़ना औषधालय को अपग्रेड, भराड़ी में पीएचसी की घोषणा, पीएचसी बोगधार को सीएचसी, नेहरसवार हाई स्कूल को जमा दो किया गया। पन्याली मिडल स्कुल को हाई स्कूल किया गया।

संगड़ाह व ढेबर घाट को प्राथमिक स्कुल को मिडल स्कूल किया गया इसके अलावा चाढ़ना में अटल आदर्श विद्यालय की घोषणा, हरिपुरधार में 33 केवी सबस्टेशन व विधुत उपमंडल की घोषणा की गई।

साथ ही हरिपुरधार में विश्राम गृह के अतिरिक्त तीन कमरे व एक हाल बनाने की घोषणा की गई व अंत मे चाढ़ना में 132 केवी सब स्टेशन खोलने की भी घोषणा की गई। इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, बलदेव तोमर, विधायक रीना कश्यप विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी, भाजपा नेता रेणुका बलवीर सिंह, रूप सिंह, पंचायत प्रधान नोहराधार राजेन्द्र सिंह, तुलसीराम ठाकुर, सहीराम चौहान, धर्मपाल सूर्या,  रेणुका उपाध्यक्ष बिजेंद्र ठाकुर, रविन्द्र सिंह, जिला उपायुक्त रामकुमार गौतम, एसपी सिरमौर आलाधिकारी मौजूद रहे।