पीएम की देशवासियों से अपील कोरोना से जंग अभी खत्म नहीं, त्योहारों पर खास सावधानी बरतें लाेग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भले ही देश में एक अरब टीके लगा लिए गए हों, लेकिन अभी कोरोना के खिलाफ युद्ध खत्म नहीं......

पीएम की देशवासियों से अपील कोरोना से जंग अभी खत्म नहीं, त्योहारों पर खास सावधानी बरतें लाेग

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली     23-10-2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भले ही देश में एक अरब टीके लगा लिए गए हों, लेकिन अभी कोरोना के खिलाफ युद्ध खत्म नहीं हुआ है। इसलिए सभी को पूरी सतर्कता बरतनी है तथा हथियार नहीं डालने हैं। 

देश में एक अरब टीके लगाए जाने की उपलब्धि पर शुक्रवार को राष्ट्र के नाम संबोधन की शुरूआत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि गुरुवार 21 अक्तूबर को भारत ने एक बिलियन यानी 100 करोड़ वैक्सीन डो का कठिन, लेकिन असाधारण लक्ष्य प्राप्त किया है। 

इस उपलब्धि के पीछे 130 करोड़ देशवासियों की कर्तव्यशक्ति लगी है, इसलिए यह सफलता भारत की सफलता है, हर देशवासी की सफलता है।

मोदी ने कहा कि अभी त्योहारों का मौसम आ रहा है और इस दौरान हम सबको पूरी सतर्कता बरतनी है, क्योंकि कोरोना महामारी से अभी पूरी तरह निजात नहीं मिली है।

उन्होंने कहा कि जैसे हम घर से बाहर जाते समय जूते पहनना नहीं भूलते, इसी तरह हमें मास्क को भी नहीं भूलना है और इसे सहज स्वभाव में अपने जीवन में अपनाना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन लोगों को अभी वैक्सीन नहीं लगी है उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगवानी है। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड के 100 करोड़ टीकों को लेकर भारत के स्वदेश निर्मित वैक्सीन कार्यक्रम की सफलता के साथ आर्थिक तरक्की के संकेतों का उल्लेख करते हुए देशवासियों का आह्वान किया कि वे मेड इन इंडिया को एक जनांदोलन बनाएं और स्वदेश निर्मित वस्तुएं खरीदने को अपना सहज व्यवहार बनाएं।