पीएम मोदी के आदेशों की अनुपालना की तो जल्द दूर होगा कोरोना : शांता

पीएम मोदी के आदेशों की अनुपालना की तो जल्द दूर होगा कोरोना : शांता


यंगवार्ता न्यूज़ - काँगड़ा 11 April 2020

पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि चीन ने यह महामारी फैलाकर अपनी अंतरराष्ट्रीय नैतिकता समाप्त कर ली है।

कोरोना को लेकर अमेरिका ने सावधानी नहीं बरती और स्वयं बुरी तरह उलझ गया है। आज अमेरिका ही नहीं, बल्कि पूरा विश्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर देख रहा है।

भारत का दवा उद्योग पूरे विश्व की मदद कर रहा है। इससे भारत की इस संकट की घड़ी में एक नई पहचान उभरकर सामने आ रही है।

उन्होंने इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी और भारत की जनता तथा विशेषकर कोरोना योद्धा चिकित्सकों और कर्मचारी समुदाय को बहुत बधाई दी है।

उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना को लेकर हर मोर्चे पर डटे हैं। देशवासियों को कोरोना से निकलने के लिए हर समय तैयार खड़े हैं।

कहा कि देश के लोग प्रधानमंत्री के आदेशों की अनुपालना करते रहेंगे तो जल्द ही भारत इस महामारी से मुक्त हो जाएगा। शांता ने कहा कि इस कोरोना संकट की अग्नि में से भारत कुंदन बनकर उभर सकता है।

इस आवश्यकता इस बात की है कि भारत के सभी लोग पूरी ईमानदारी से अपने अपने कर्तव्यों का पालन करें। इतना ही नहीं, किसी को भी जरा सी गलती न करने दें।

उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी और अपने घरों में रहने से इससे बढ़ कर बड़ा कोई इलाज नहीं है।