पागल नाले में बारिश बरपाया कहर , सेना के जवानो ने निकाली मलबे में फंसी गाड़ियां

जिला किन्नौर में आज सुबह हुई हल्की बारिश के चलते टापरी के समीप पागल नाले में अचानक मलबा आ गया , जिसके चलते राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 बाधित हुआ है

पागल नाले में बारिश बरपाया कहर , सेना के जवानो ने निकाली मलबे में फंसी गाड़ियां

यंगवार्ता न्यूज़ - किन्नौर  11-07-2022
 
जिला किन्नौर में आज सुबह हुई हल्की बारिश के चलते टापरी के समीप पागल नाले में अचानक मलबा आ गया , जिसके चलते राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 बाधित हुआ है। इस मलबे की चपेट में कुछ छोटे वाहन भी आए, जिन्हें बाहर निकालने में सेना के जवानों ने मदद की। 
 
 
पागल नाले में गिरे मलवे ने नेशनल हाइवे-5 को पूरी तरह बाधित किया है और इस मलवे की चपेट में आए वाहनों की सभी सवारिया सुरक्षित है। पागल नाले में मलबा गिरने का सिलसिला अभी भी जारी है। 
 
 
ऐसे मे प्रशासन ने पागल नाले के समीप सड़क पर दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही रोक दी है, ताकि मलबे की चपेट में आने से किसी के जानमाल का नुकसान न हो। जानकारी के मुताबकि पागल नाले में हल्की बारिश के बाद सुबह करीब साढ़े 6 बजे मलबा आ गया। 
 
 
जिसके बाद लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए अपने वाहनों को नाले से पीछे ही खड़ा कर दिया , लेकिन सड़क पार करते हुए कुछ वाहन मलबे की चपेट में आ गए और वहीं फंस गए। जिसके बाद सेना के जनावों ने उन वाहनों में मलबे से निकाला। 
 
 
गौर हो कि हिमाचल में मानसून शुरू होते ही नुकसान का दौर भी शुरू हो गया है। आए दिन भारी बारिश के चलते जगह-जगह बाढ़, भूस्खलन हो रहा है। किन्नौर की बात करें तो यहां बरसात के बाद नदी नाले उफान पर हैं. ऐसे मे कभी भी पहाड़ों से भूस्खलन हो रहा है या नाले में बाढ़ आ रही है।
 
 
 प्रशासन ने भी पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों को ऐतिहात बरतने की सलाह दी है, ताकि किसी के जान माल का नुकसान न हो।